12 महीने तक गेहूं नहीं होगा खराब, ऐसे करें स्टोर, जानिए पूसा द्वारा जारी एडवाइजरी, जिससे गेहूं रहेगा घुन और कीड़ों से सुरक्षित

गेहूं स्टोर करने जा रहा है तो चलिए आपको बताते हैं पूसा द्वारा जारी एडवाइजरी क्या है, जिससे गेहूं स्टोर करने में मदद मिलेगी और साल भर गेहूं सुरक्षित रहेगा घुन या कीड़ा नहीं लगेगा-

गेहूं में घुन की समस्या

गेहूं की कटाई के बाद किसान अब गेहूं को साल भर के लिए स्टोर करते हैं। जिसमें कुछ बातों का अगर ध्यान ना रखा जाए तो कुछ ही महीने बाद गेहूं खराब होने लगता है। गेहूं में घुन लगने लगते हैं, कीड़े लगने लगते हैं। जिससे किसानों को नुकसान हो जाता है। ऐसे में पूसा द्वारा सही समय पर एडवाइजरी जारी की गई है। जिसका अगर ध्यान रखा जाए तो साल भर गेहूं सुरक्षित रहेगा।

पूसा ने बताया गेहूं स्टोर करने से पहले क्या करें

पूसा द्वारा किसानों को समय पर सही सलाह दी जाती है। जिससे किसान आने वाली मुसीबत से बच सकते हैं। जिसमें आज हम बात करें कृषि परामर्श सेवा केंद्र, कृषि वैज्ञानिक को द्वारा किसानों को दी गई सलाह के बारे में। जिसमें बताया जा रहा है कि गेहूं स्टोर करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है-

  • गेहूं स्टोर करने से पहले गेहूं की साफ सफाई कर ले। गेहूं में लगभग 12% की नमी रहे तब तभी इसका भंडारण करें। ज्यादा नमी होने के कारण उसके खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है।
  • जिस मकान में अनाज का भंडारण कर रहे हैं उसकी साफ-सफाई करें। अगर उस मकान की छत में दरार हैं तो उन्हें भरे।
  • जिन बोरियों में अनाज रखने जा रहे हैं उसे 5% नीम के तेल के घोल के द्वारा उपचारित करें। ताकि बोरियों में कोई कीट है तो खत्म हो जाए। बोरियों को अच्छे से धूप में सुखाकर इस्तेमाल करें।
  • जिस कंटेनर या डब्बे में अनाज रखने जा रहे हैं उसे बढ़िया से धोकर धूप में सुखाकर नीचे कागज या पन्नी बिछाकर अनाज रखें।

चलिए जानें गेंहू के साथ क्या मिलाकर स्टोर करने से उसमें घुन नहीं लगते है-

यह भी पढ़े- सिर्फ ₹1 की घर में रखी इस चीज से गुड़हल में लगे मिलीबग होंगे साफ, जानिए मिलीबग भगाने का सबसे सरल उपाय

गेहूं को घुन से कैसे बचाएं

इसके अलावा अनाज को घुन से बचाने के लिए किसान भाई अन्य भी जुगाड़ अपना सकते हैं। जैसे कि नीम की पत्तियों को बढ़िया धूप में सुखा लें। जब उसमें नमी बिल्कुल ना रह जाए तो गेहूं के साथ में मिलाकर स्टोर करें। नीम की पत्ती का तीखापन अनाज को बचाएगा। इसके अलावा माचिस की डिब्बी भी गेहूं के साथ रखने से गेहूं में कीट नहीं लगते हैं। क्योंकि माचिस की तीलियों में फास्फोरस रहता है। इसके घुन या कीट नहीं लगते हैं। लंबे समय से गांव के अधिकतर किसान सल्फास की गोलियां भी रखते हैं। लेकिन यह एक जहर है। जिससे बच्चों से इसे दूर रखना चाहिए। कपड़े में लपेटकर गेहूं के साथ रखने से गेहूं में कीड़े नहीं लगते हैं।

यह भी पढ़े- गेहूं की MSP पर बिक्री करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, वेरिफिकेशन की झंझट हुई खत्म, अब सीधे बेंच सकेंगे उपज, जानिए नए नियम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment