13 अक्टूबर से किसानों को फ्री में मिलेगा गेहूं का बीज, लोन चुकाने की तारीख में 5 महीने की हुई बढ़ोतरी

On: Friday, October 10, 2025 6:08 PM
गेहूं के बीज फ्री

रबी सीजन के लिए किसानों को गेहूं के बीज मुफ्त में दिए जा रहे हैं साथ ही लोन चुकाने की तारीख में बढ़ोतरी हुई है आईए जानते हैं योजना का फायदा किन किसानों को मिल रहा-

बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए खुशखबरी

देश के कई राज्यों में 2025 में बरसात में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है भारी बारिश के कारण कई राज्यों में तो बाढ़ के हालात बन गए। जिसमें पंजाब के किसानों को भी बहुत नुकसान हुआ है। यही देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को रबी सीजन में गेहूं की खेती करने के लिए मुफ्त में बीज देने का ऐलान किया है, साथ ही साथ यह भी कहा है कि जिन किसानों ने लोन लिया था नहीं चुका पाए हैं तो उन्हें अब 5 महीने अधिक समय मिलेगा।

13 अक्टूबर से फ्री मिलेगा गेहूं का बीज

पंजाब के किसानों को 13 अक्टूबर से गेहूं के बीज फ्री में दिए जाएंगे। जिसमें 5 एकड़ से कम जमीन वाले बाढ़ प्रभावित किसानों को फायदा मिलेगा। जिसके लिए पंजाब राज्य बीज निगम लिमिटेड को 1.85 लाख हेक्टेयर जमीन के लिए मुफ्त बीज वितरण पर नोडल एजेंसी नियुक्त हुई है। वही लोन के बात करें तो खरीफ सीजन में जिन किसानों ने कृषि ऋण लिया था और उन्हें 31 जनवरी 2026 तक लोन चुकाना था, तो अब उन्हें 30 जून तक का समय मिल चुका है, तो 5 महीने अधिक है उनके पास लोन चुकाने के लिए।

बीज लेने के लिए इस पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

किसान अगर पात्र हैं, बाढ़ से उनकी फसल खराब हुई थी, रबी सीजन में खेती करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो यह योजना उनके लिए लाभकारी है। जिसके लिए प्रभावित किसान विभाग के पोर्टल https://www.agrimachinerypb.com/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और पहचान पत्र, जमीन के कागज आदि दस्तावेज जमा करके योजना का फायदा ले सकते हैं। राज्य के कृषि विभाग के कार्यालय से किसानों को मुफ्त में गेहूं के बीज दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े- किसानों को सरकारी कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन मिलेगा, पशुपालक और मुर्गी पालक को भी आर्थिक मदद