घर में तैयार करें कम बजट में यह रासायनिक खाद को टक्कर देने वाला जैविक खाद। आज के समय में लोग रासायनिक खादों का इस्तेमाल करते हैं। जिसके चलते कई तरह की समस्याएं सामने देखने को मिलती है जैसे सेहत इससे खराब होती है और साथ ही फसल को भी से नुकसान होता है। रासायनिक खाद केमिकल से भरे हुए होते हैं जिसके कारण हमारी सेहत पर इसका सीधा असर पड़ता है।
अब ऐसे में घर में जैविक खाद कैसे तैयार किया जा सकता है। जिससे कि आपकी सेहत भी बन रहे और आपके फसल का उत्पादन भी अच्छा हो। आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
चाय पत्ती से बनी खाद
हर घर में चाय बनती है और उसमें चाय पत्ती छनने के बाद में उसको फेंक दिया जाता है लेकिन हम आपको बता दे कि इस चाय पत्ती को फेंकने की बजाय आप इसे खाद तैयार कर सकते हैं। यह खाद पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। चाय में चीनी हुई चाय पत्ती को निकाल करके आप एक जगह इकट्ठा कर लीजिए और इससे खाद तैयार करके पौधे को देंगे तो यह फायदेमंद साबित होगा।
राख से बनी खाद
घर के चूल्हे में तैयार होने वाली राख को अधिकतर इधर-उधर फेंक दिया जाता है। अब ऐसे में वह वेस्ट चली जाती है। लोग अगर चाहे तो इस राख को इकट्ठा करके इसका खाद तैयार कर सकते हैं। राख से तैयार हुआ खाद पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है साथ ही इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं होता है और सब्जियां शुद्ध मिलती है। इसीलिए राख का खाद पौधों के लिए फायदेमंद है।
गुड़-बेसन और गोबर से बना खाद
गुड़-बेसन और गोबर से तैयार किया हुआ जैविक खाद पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। हर घर में पशु पाले जाते हैं तो ऐसे में गोबर घर पर ही होता है बेसन भी घर पर ही होता है और गुड़ भी आपको आसानी से मिल जाता है। इन तीनों का मिश्रण करके आप खाद तैयार करके पौधों को दे सकते हैं जोकि आपके पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे।
नारियल के छिलकों से बना खाद
नारियल के छिलकों से कोकोपीट खाद तैयार की जा सकती है। आपको किसी भी मंदिर के आसपास बहुत मात्रा में नारियल के छिलके मिल जाएंगे। जिसको आप घर पर लाकर आराम से इसका खाद तैयार कर सकते हैं। यह कोकोपीट खाद पौधों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इससे पौधा केमिकल से दूर रहता है। आपको शुद्ध फसल प्राप्त होती है।
यह भी पढ़े: मटन से भी ज्यादा कारागार है यह सब्जी, कमाई के साथ सेहत भी रहेगी बहुत जबरदस्त, जाने सब्जी का नाम