Poultry Farming: इस मुर्गी के आगे कड़कनाथ भी भरते है पानी, 100 रूपए का बिकता है एक अंडा, अभी कर लीजिये पालन

Poultry Farming: इस मुर्गी के आगे कड़कनाथ भी भरते है पानी, 100 रूपए का बिकता है एक अंडा, अभी कर लीजिये पालन।

Poultry Farming

भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतख पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं मुर्गी की खास नस्ल के बारे में जो देती है बाल्टी भर दूध तो आइये जानते है पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।

Poultry Farming

यह भी पढ़े एक बार इस फल की खेती कर नहीं पड़गी आपको नौकरी- चाकरी ढूढ़ने की जरुरत, होगी खत्म ताबड़तोड़ कमाई, जानिए इस फल का नाम

इस मुर्गी के आगे कड़कनाथ भी भरते है पानी

दोस्तों आज हम आपको मुर्गी की एक ऐसी नस्ल के बारे में बताने जा रहे है जिसके आगे कड़कनाथ भी फेल है। यह मुर्गी कड़कनाथ से भी महंगी बिकती है, हम आपको बता दे की इस मुर्गी का नाम असील है। हम आपको बता दे कि यह नल की मुर्गियां अन्य नस्लों की मुर्गियों के मुताबिक अंडे उत्पादन में काफी ज्यादा कमजोर होती हैं या मुर्गियां साल में 65 से 70 अंडे देती हैं लेकिन इनके अंडे बाजार में 100 रुपए के एक बिकते हैं। दोस्तों अगर आप असील नस्ल की मुर्गी का पालन करते हैं तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा होगा और इसका पालन करना काफी आसान है जैसे कि आप अन्य नस्ल की मुर्गियों का पालन करते हैं।

क्या है असील मुर्गी की पहचान

अगर हम असील नस्ल की मुर्गियों के पहचान के बारे में बात करें तो इसका मुंह लंबा और बेलन आकार का होता है जो की पंखों घनी आंखों लंबी गर्दन वाली होता है साथ ही मजबूत और सीधी टांगे होती हैं इस नस्ल की मुर्गी का वजन 3से 4 किलो तक होता है और मुर्गे का वजन 5 से 6 किलो होता है। साथ ही इस नस्ल की मुर्गी का पालन उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दक्षिणी पंजाब और आंध्र प्रदेश में किया जाता है।

कितना होगा मुनाफा

दोस्तों इस नस्ल की मुर्गी का पालन मीट उत्पादन के लिए किया जाता है, लेकिन यह है काफी कमजोर होती है. साथ ही इसके अंडे की कीमत बाजार में 100 रूपए का एक बिकता है और इस मुर्गी की डिमांड बाजार में साल के 12 महीने रहती है। अगर आप इस मुर्गी का पालन 6 महीने भी करते हैं तो आप महीने में 30 से 40 हजार रुपए कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े सितंबर के महीने में करें इस सब्जी की खेती भर जाएगा ATM पैसों से लबालब होगी कमाई, जान लीजिये खेती की प्रोसेस