Potato Planter Machine: 1 घंटे में एक एकड़ जमीन में लग जाएगा आलू, खर्चा भी होगा आधा, ये मशीने फटाफट लगाती है आलू जानिए कीमत

Potato Planter Machine: 1 घंटे में एक एकड़ जमीन में लग जाएगा आलू, खर्चा भी होगा आधा, ये मशीने फटाफट लगाती है आलू जानिए कीमत।

1 घंटे में एक एकड़ जमीन में लग जाएगा आलू

आलू की खेती करने वाले किसानों के काम को आसान करने और खर्चा कम करने से जुडी जरूरी जानकारी हम लेकर आये है। दरअसल हम आपको आलू लगाने की दो मशीनों की कीमत और खासियत बताएँगे। जिससे आप आलू खेती बड़े आसानी से कर पाएंगे। इससे मजदूरों की समस्या ख़त्म होगी। जल्दी आलू भी लग जाएगा, लागत भी कम आएगी और उपज भी ज्यादा मिलेगी। जी हाँ एक एकड़ की जमीन में एक घंटे में आप इन मशीनों से आलू लगवा सकते है।

यह भी पढ़े- इस गांव के किसानों को मिल गया लखपति बनने का सीक्रेट फार्मूला, सालाना 2 करोड़ होती है कमाई, हाथों-हाथ बिक जाती है फसल

ये मशीने फटाफट लगाती है आलू

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार जानिये दो मशीनों के नाम और खासियत।

  • आलू लगाने की बेहतरीन मशीने आ गई है। जिन्हे पोटैटो प्लांटर मशीन भी कहते है। यह मशीन आलू बोने, उर्वरक डालने और मेड़ बनाने का काम करती है। जितना गहराई चाहिए उतने में ही आलू गिराकर मिट्टी डाल देती है। यह मशीन ट्रैक्टर से जुड़कर चलती है। जिसमें से एक है ऑटोमेटिक पोटैटो प्लांटर . यह बिना अतिरिक्त श्रमिक के आलू की बुवाई करती है। अगर आप यह मशीन लेना चाहते तो 1.5 लाख से 2 लाख रु में मिलेगी। अगर नहीं लेना चाहते है तो किराये पर इस्तेमाल कर सकते है। एक एकड़ में 2 हजार रु ही बुवाई का खर्च आता है।
  • यहाँ पर आलू लगाने की दूसरी मशीन सेमी-ऑटोमेटिक पोटैटो प्लांटर है। यह मशीन थोड़ी कम दाम की है। करीब 50 हजार से 1 लाख रु के बीच में मिल जायेगी। इसका काम करने का तरीका उससे अलग है। इस मशीन में आलू के बीजों को एक बॉक्स में भरते है फिर मशीन पर एक व्यक्ति बैठता है और कीप से बीजों को खेत में गिराकर है। जिससे बुवाई होती है।

इस तरह आप देख सकते है मशीनों से बुवाई करने में खर्चा आएगा। क्योकि मजदूर जब आलू बोते है तो 5 हजार रु खर्च आता है। लेकिन इन मशीनों से बुवाई करने में दो हजार आ रहा है। यानि की तीन हजार बच रहे है। अगर किसान चाहे तो एक समूह बनाकर यह मशीन खरीद सकते है।

यह भी पढ़े- Cow farming: गाय का गोबर बना सोना, एक साल में 25 लाख रु कमाई, सरकारी नौकरी छोड़ गाँव में कर रहे जैविक खेती

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद