किसानों के लिए बड़ी खबर, यहां जानिये पीएम किसान की 19वीं किस्त के ₹2000 किस दिन आएंगे और पति या पत्नी को लाभ मिलेगा या फिर नहीं-
पीएम किसान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) केंद्र सरकार के एक लाभकारी योजना है। जिसके तहत 9.8 करोड़ किसानों को सालाना ₹6000 मिलते हैं। जिसमें ₹2000 के तीन किस्ते DBT ट्रांसफर के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाती है। इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है जिनके पास दो हेक्टेयर से अधिक जमीन है, और वह भारत के नागरिक है। आपको बता दे की 18 किस्ते किसानों के खाते में आ चुकी हैं, 19वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं यह राशि किस दिन मिलेगी।
19वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का पैसा 24 फरवरी 2025 को मिल जाएगा। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए इस ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in, हेल्पलाइन नंबर- 155261 या फिर 1800115526 या फिर 011-23381092 इस पर संपर्क कर सकते है। इस आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी सम्पर्क कर सकते है। अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है, तो चलिए जानते हैं परिवार के अन्य सदस्यों को क्या पीएम किसान योजना का पैसा मिलेगा, इसके नियम क्या है।
क्या पति-पत्नी को मिलेगा पैसा?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को ही दिया जाता है। अगर नियम के खिलाफ कोई जाता है तो उसका नाम काट दिया जाता है। जिसमें कई किसानों का यह सवाल रहता है कि क्या पति-पत्नी या परिवार के कोई अन्य सदस्य बेटे बहु को इस योजना का लाभ मिल सकता है। क्योंकि वह भी खेती कर रहे हैं तो बता दे कि इस योजना के नियम है कि परिवार का एक ही सदस्य आर्थिक मदद ले सकता है।
वह भी जिसके नाम पर खेती की जमीन है तो इसका उत्तर यह है कि पीएम किसान योजना का लाभ परिवार के सिर्फ एक सदस्य को मिलेगा। जिसके नाम पर कृषि जमीन की रजिस्ट्री की गई है। इसलिए अगर कोई आवेदन करता भी है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।