किसानों को सरकारी योजना के तहत 1 साल में 42 हजार रु और 2025 की शुरुआत के साथ ही उन्हें खाते में ₹5000 मिल सकते है-
किसानों के लिए सरकारी योजनाएं
किसानों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चल रही हैं। जिनके तहत उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है। जिसमें सबसे मुख्य योजना की बात करें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल ₹6000 दिए जाते हैं। जिसकी तीन क़िस्त चार महीने के अंतराल में दी जाती हैं। जिसमें 19वीं किस्त जल्द ही किसानों को मिलने वाली है और उनमें से कुछ किसान ऐसे होंगे जिनके खाते में सरकार 2000 नहीं बल्कि ₹5000 डाल सकती है। तो चलिए जानते हैं किन किसानों के खाते में ₹5000 आ सकते है।
इन किसानों के खाते में आएंगे ₹5000
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल में ₹2000 सरकार देती है। लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में तीन के बदले ₹5000 आ सकते हैं। दरअसल हम उन किसानों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें पीएम किसान मानधन योजना का लाभ मिलने जा रहा है। यह एक पेंशन योजना है। जिसके तहत किसानों को ₹3000 हर महीने मिल सकते हैं। इस तरह कुल मिलाकर किसानों को ₹5000 मिलेंगे। 2000 पीएम किसान के और 3000 मानधन योजना के तो चलिए जानते हैं किन किसानों को मानधन योजना का लाभ मिलता है।
पीएम किसान मानधन योजना
पीएम किसान मानधन योजना के तहत किसानों को ₹3000 मिलते हैं। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 18 से 40 वर्ष के बीच में ही इस योजना से जुड़ना होगा। यह एक पेंशन योजना है अगर 18 से 40 के बीच में किसान अंशदान इस योजना के अंतर्गत करते हैं तो 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें पेंशन मिलेगी। जिसमें 55 रुपए से लेकर 200 रुपए तक वह अपने खाते में हर महीने जमा कर सकते हैं। फिर उन्हें ₹3000 से अधिक की पेंशन मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद