आंखों को सुकून दें और तनाव को कम करें, ऑफिस डेस्क में रख सकते हैं यह 4 पौधे, बिना धूप-कम पानी में रहेंगे हरे-भरे

On: Saturday, April 5, 2025 6:28 PM
ऑफिस डेस्क के लिए पौधे

अगर आपको ऑफिस डिस्क में रखने के लिए पौधों की तलाश है तो चलिए आपको ऐसे 4 पौधों के बारे में बताते हैं जिन्हें बिना धूप कम पानी में लंबे समय तक हरा-भरा रखा जा सकता है-

ऑफिस डेस्क में पौधे रखने के फायदे

आजकल लंबे समय तक लोग डेस्क पर काम करते हैं। जिससे आंखों पर जोर पड़ता है, तथा लंबे समय तक तनाव में रहने से कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। जिसके लिए ऑफिस के डेस्क में एक छोटा सा पौधा लगा कर रख सकते हैं, जो की देखने में सुंदर और उसमें ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पड़ती। धूप की आवश्यकता भी नहीं पड़ती। पौधे को देखकर मन खुश होगा, आंखों को हरियाली से ठंडक महसूस होगी। तथा इससे चिंता भी कम होती है। तनाव में कमी देखने को मिलती है। डिजिटल आई स्ट्रेन को राहत मिलती है। यानी आंखों के लिए यह अच्छा है।

ऑफिस डेस्क के लिए पौधे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार ऑफिस डेस्क में लगाने के लिए चार पौधे जानें-

  • सबसे पहले हम जेड प्लांट की बात करेंगे। इसे शुभ पौधा माना जाता है। इसकी पत्तियां छोटी अंडाकार होती है, और यह एक देखने में छोटा सा पेड़ भी लगता है। अगर आप चाहे तो एक छोटे से कप के आकार के गमलें में मिट्टी भरकर इसे लगा सकते हैं। इसे बहुत अधिक पानी की आवश्यकता नहीं पर पड़ती। कम रोशनी में यह आसानी से चलता है।
  • अगर आपको थोड़ा अनूठी संरचना वाला पौधा चाहिए तो जेब्रा कैक्टस लगा सकते हैं। यह बहुत ही अनोखा पौधा है, और इसे भी बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।
इनडोर प्लांट

यह भी पढ़े-चिलचिलाती गर्मी में तुलसी रहेगी हरी-भरी, 4 चम्मच कच्चे दूध का ऐसे करें इस्तेमाल, मई-जून में भी तुलसी नहीं सूखेगी

  • स्नेक प्लांट भी अच्छा होता है। इसकी पत्तियां लंबी होती है। कई वैरायटी में आता है, और इसे बहुत ज्यादा पानी धूप की आवश्यकता नहीं पड़ती। लंबे समय तक यह चलता है। सप्ताह में एक बार भी थोड़ा सा पानी देंगे तो भी चल जाएगा। स्नेक प्लांट हवा शुद्ध भी करता है।
  • इसके अलावा जेजे प्लांट भी अच्छा प्लांट है यह एक इनडोर प्लांट है। इसलिए इसे ऑफिस डेस्क में लगा सकते हैं। इसे सीधी धूप की रोशनी की जरूरत नहीं होती। कम पानी में चलने वाला पौधा है। यह हवा के प्रदूषण को हटाता है।

यह भी पढ़े-मोगरा तपती गर्मी में भी फूलों से भरा रहेगा, लहसुन का जादू देख चौंक जाएंगे आप, खुशबू से भर जाएगा पूरा मोहल्ला

Leave a Comment