टमाटर की ये किस्म लगाएं, बंपर पैदावार से 5 महीने तक मुनाफा कमाएं टमाटर की ये किस्म किसानों को बना देगी लखपति, जाने नाम

On: Wednesday, January 22, 2025 9:45 AM
टमाटर की ये किस्म लगाएं, बंपर पैदावार से 5 महीने तक मुनाफा कमाएं टमाटर की ये किस्म किसानों को बना देगी लखपति, जाने नाम

टमाटर की खेती करने वाले किसानों के लिए टमाटर की ये हाइब्रिड किस्म बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती से कई महीनों तक लगातार बंपर उत्पादन मिलता है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

टमाटर की ये किस्म लगाएं

टमाटर की ये वैरायटी किसानों के लिए फायदे का जबरदस्त सौदा साबित होती है इसकी खेती से कई महीनों तक मुनाफा कमाया जा सकता है क्योकि ये किस्म कई महीनों तक फल देती है। इसकी डिमांड बाजार में 12 महीने खूब अधिक रहती है। इसकी खेती में खर्चा भी ज्यादा अधिक मात्रा में नहीं होता है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है दरसल हम बात कर रहे है टमाटर की पूसा हाइब्रिड-1 किस्म की खेती की ये टमाटर की एक संकर किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जनवरी में तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, निकलेगी हरी पत्तियां माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

कैसे करें खेती

टमाटर की पूसा हाइब्रिड-1 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी बुआई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चयन करना होता है इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी खेती के लिए जल निकास वाली और पोषक तत्वों से समृद्ध दोमट या बलुई दोमट मिट्टी अच्छी होती है। इसकी खेती के लिए पौधों को सहारा देना चाहिए पौधों को सहारा देने के लिए तार और बांस की लकड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए। टमाटर की पूसा हाइब्रिड-1 किस्म की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुआई के बाद इस किस्म की फसल 55 से 60 दिनों में तैयार हो जाती है।

कीतनी होगी कमाई

अगर आप टमाटर की पूसा हाइब्रिड-1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि इसकी मांग बाजार में सालभर बहुत होती है। एक एकड़ में टमाटर की पूसा हाइब्रिड-1 किस्म की खेती करने से करीब 430-440 क्विंटल तक की पैदावार हो सकती है आप इसकी खेती से 4 से 5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। टमाटर की पूसा हाइब्रिड-1 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है

यह भी पढ़े Agriculture tips: गेहूं की बालियों में दाना होगा चमकदार मोटा तगड़ा, बस डालें ये खाद और देखे जबरदस्त कमाल बंपर उत्पादन के भर जाएंगे भंडार

Leave a Comment