घर में लगा लें ये चमत्कारी हरा-भरा पौधा, सुख-समृद्धि और धन से भर जाएगा घर और वातावरण भी रहेगा एकदम सकारात्मक, जाने नाम और काम

घर में लगा लें ये चमत्कारी हरा-भरा पौधा, सुख-समृद्धि और धन से भर जाएगा घर और वातावरण भी रहेगा एकदम सकारात्मक, जाने नाम और काम।

घर में लगा लें ये चमत्कारी हरा-भरा पौधा

ये चमत्कारी पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे घर का वातावरण बहुत ज्यादा सकारात्मक रहता है और नकारात्मकता घर से कोंसो दूर रहती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ये पौधे घर के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। इस पौधे को सौभाग्य और किस्मत का प्रतीक माना जाता है जिस भी घर में ये चमत्कारी पौधा मौजूद होता है उस घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है और उस घर के लोगों की हमेशा जीवन में बहुत तरक्की होती है। क्या आप इस चमत्कारी पौधे का नाम जानना चाहते है तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

यह भी पढ़े Vastu tips: भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं तुलसी का पौधा, घर में आ जाएगी कंगाली समेत ढेरों परेशानियां, जाने पौधा लगाने की सही दिशा

कौन-सा चमत्कारी पौधा है ?

इस चमत्कारी पौधे का नाम चाइनीज़ मनी प्लांट है। चाइनीज़ मनी प्लांट बहुत ज्यादा लाभकारी पौधा होता है। घर में चाइनीज मनी प्लांट लगाना शुभ माना जाता है ऐसा माना जाता है की जिस घर में ये पौधा होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इस पौधे को लगाने से सेहत को भी कई सारे फ़ायदे होते है ये पौधा कंप्यूटर, मोबाईल और वाईफ़ाई की हानिकारक किरणों से बचाता है। इस पौधे को घर में लगाने से घर सुख-समृद्धि और धन से भर जाता है। इसलिए ये पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए आपको बात दें की इसके नाम में भी मनी प्लांट शब्द है लेकिन इसके पत्ते उस मनी प्लांट से बहुत अलग दिखाई देते है और दोनों पौधों में बहुत फर्क है।

किस दिशा में लगाएं

वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस पौधे को सही दिशा में लगाना बहुत जरुरी होता है तभी इसका शुभ प्रभाव घर में पड़ता है। चाइनीज़ मनी प्लांट को घर में दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ये दिशा इस पौधे के लिए सबसे ज्यादा अच्छी होती है इसलिए आप इस पौधे को इसी दिशा में घर पर लगाएं क्योकि इस दिशा के स्वामी गणेश जी और ग्रह शुक्र माने जाते है।

यह भी पढ़े घर में लगाएं कुबेर देवता का सबसे प्रिय पौधा, नहीं रहेगी कभी पैसों की किल्लत दोगुनी रफ्तार से आने लगेगा धन, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद