घर में लगाएं कुबेर देवता का सबसे प्रिय पौधा, नहीं रहेगी कभी पैसों की किल्लत दोगुनी रफ्तार से आने लगेगा धन, जाने नाम और काम

घर में लगाएं कुबेर देवता का सबसे प्रिय पौधा, नहीं रहेगी कभी पैसों की किल्लत दोगुनी रफ्तार से आने लगेगा धन, जाने नाम और काम।

घर में लगाएं कुबेर देवता का ये प्रिय पौधा

आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो कुबेर देवता का सबसे ज्यादा पसंदीदा पौधा है। इस पौधे को घर में लगाने से कुबेर भगवान की बहुत ज्यादा कृपा होती है। ये छोटा सा पौधा वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत ज्यादा शुभ होता है। इस पौधे को घर में रखने मात्र से ही पैसों की बरकत होने लगती है और घर में दरिद्रता और नकारत्मकता बिलकुल भी नहीं रहती है। कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है की उनके घर धन तो जरूर आता है लेकिन रुकता बिलकुल भी नहीं है कहा खर्च हो जाता है पता ही नहीं चलता है। ये पौधा उन सभी लोगों को अपने घर में जरूर लगाना चाहिए जिससे कुछ ही दिनों में इसके फायदे देखने को नजर आ जाते है। तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।

यह भी पढ़े घर में लगाएं ये खूबसूरत फुला का पौधा, माहौल को बनाता है पॉजिटिव और नेगेटिविटी एनर्जी को घर से करता है कोसों दूर, जाने पौधे का नाम

कुबेर देवता का प्रिय पौधा

हम जिस पौधे की बात कर रहे है उस पौधे का नाम क्रसुला प्लांट है। ये पौधा मनी प्लांट से कई गुना ज्यादा फायदे का साबित होता है। वास्तु के अनुसार क्रसुला का पौधा घर में लगाने से धन, सुख और साथ ही समृद्धि भी आती है। क्रसुला के पौधे को शुक्र ग्रह से जोड़ा जाता है जो धन का योग बनाता है माना जाता है की क्रसुला के पौधे को घर में लगाने से कुबेर देवता की कृपा होती है। क्रसुला पौधे को पैसों का चुंबक भी कहा जाता है इस पौधे से चुंबक की तरह धन खिंचा चला आता है। इस पौधे को सिर्फ घर में ही नहीं ऑफिस, व्यपार जैसी जगहों पर भी रखना चाहिए बहुत ज्यादा शुभ होता है।

किस दिशा में लगाएं ये पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रसुला का पौधा लगाने के लिए सबसे ज्यादा अच्छी दिशा उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है। क्रसुला के पौधे को घर के प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर भी लगा सकते है। क्रसुला के पौधे को अपने ऑफिस की डेस्क पर भी रखना चाहिए जिससे कार्य में बहुत ज्यादा प्रगति और उन्नति मिलती है। ये पौधा आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है।

यह भी पढ़े मनी प्लांट-लकी बैम्बू से भी ज्यादा शुभ है ये 3 पौधे, घर में लगा देने से कभी नहीं होती है पैसों की किल्लत हमेशा रहती है बरकत, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment