नए साल के पहले दिन घर में लगाएं ये लकी प्लांट, सुख-समृद्धि में होगी खूब वृद्धि हमेशा के लिए दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी, जाने नाम

नए साल के पहले दिन ये पौधा घर में लगाना बहुत ज्यादा शुभ साबित होगा क्योकि वास्तु के अनुसार ये पौधा घर के लिए बहुत लाभकारी होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा पौधा है।

नए साल के पहले दिन घर में लगाएं ये लकी प्लांट

नए साल 2025 में साल की बेहतरीन शुरुआत के लिए पौधा लगाने से अच्छा काम कुछ और हो ही नहीं सकता है। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे है जो घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ और लकी होता है इस पौधे को घर में लगाने से बहुत ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा आती है और धन दौलत में कभी कमी नहीं होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे में देवी देवता का वास होता है। तो चलिए जानते है कौन सा लकी प्लांट घर में लगाना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच ये चीज, सफ़ेद कीड़ों समेत कोहरा पाले की समस्या का होगा सफाया, जाने नाम

क्रासुला प्लांट 

नए साल 2025 के पहले दिन आप अपने घर में क्रासुला प्लांट लगा सकते है ऐसा माना जाता है की घर के अंदर क्रसुला का पौधा लगाने से धन की प्राप्ति होती है जिससे आर्थिक समस्याएं दूर होने लगती है। इस पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत शुभ माना जाता है ये पौधा तरक्की के रास्ते खोलता है और घर के लोगों की तरक्की में बेशुमार वृद्धि लाता है। इस पौधे को धन के देवता कुबेर का पौधा माना जाता है और इस पौधे में माँ लक्ष्मी का वास भी होता है इस पौधे को घर में लगाने से कुबेर देवता प्रसन्न होते है। क्रासुला प्लांट आपको बाजार में या नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा। इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है।

क्रासुला का पौधा किस दिशा में लगाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रासुला प्लांट को शुभ दिशा में लगाना बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है। क्रासुला के पौधे को उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। उत्तर दिशा को कुबेर धन के देवता की दिशा मानी जाती है इस पौधे को घर के मुख्य दरवाज़े के दाहिनी ओर भी रख सकते है। इस पौधे को लगाते समय ध्यान रखें की ये अंधेरे में ना रहे। इसे ऐसी जगह रखे जहां थोड़ी धूप आती हो इस पौधे को धूप पसंद होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: कड़कड़ाती ठंड में अपराजिता के पौधे में ओस की नहीं फूलों की होगी बौछार, बस मिट्टी में डालें माली की बताई हुई 5 रूपए की ये चीज

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment