फूलों से लदे ये 3 पौधों को एकबार गार्डन में लगाएं, बाजार से कभी फूल खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर में ही होगी फूलों की बागवानी, जाने नाम

फूलों वाले इन 3 पौधों को एकबार गार्डन में लगाएं, बाजार से कभी फूल खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर में ही होगी फूलों बागवानी, जाने नाम।

ये 3 फूल के पौधे गार्डन में जरूर लगाएं

आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जिनको अपने गार्डन में जरूर लगाना चाहिए। इन पौधों में बहुत ज्यादा अनगिनत ढेरों फूल लद कर खिलते है जो गार्डन की खूबसूरती को तो दोगुना बढ़ाते ही है साथ में आपका फायदा भी करातें है। इन पौधों में इतने ज्यादा सुन्दर फूल खिलते है की आपको बाजार से कभी फूल खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इन पौधों को लगाना भी बहुत आसान है आप इनको कटिंग या बीज से आसानी से ग्रो कर सकते है। इन पौधों को एकबार लगाएं अगली बार दूसरा पौधा खरीद के लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योकि कुदबख़ुद अपने आप बीजों से पौधे उग आएंगे। तो चलिए जानते है कौन से फूलों के पौधे है।

गुलमेहंदी का पौधा

गुलमेहंदी का पौधा गार्डन में जरूर लगाना चाहिए इसके एक पौधे से ही ढेरों पौधे अपने आप उग आते है क्योकि इसके बीज झड़ कर नीचे गिरते है जिससे पौधे अपने आप उग जाते है। गुलमेहंदी के पौधे में लाल, सफ़ेद, गुलाबी जैसे कई रंग के बहुत ज्यादा सुन्दर अनगिनत फूल खिलते है। इस फूल वाले पौधे को गार्डन में लगाने से बाजार से पैसे खर्च कर के कभी फूल खरीदने की जरूरत ही पड़ेगी इसके पौधे में ऊपर से नीचे तक फूल लद कर खिलते है गुलमेहंदी के पौधे को गार्डन में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: जेड प्लांट में एक चम्मच डालें ये जादुई चीज, एक भी पत्ता पीला हो कर नीचे नहीं गिरेगा और पौधा होगा हरा भरा, जाने नाम और काम

गेंदे का पौधा

आपको अपने गार्डन में गेंदे का पौधा जरूर लगाना चाहिए क्योकि इसके फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है। इसके पौधे को तो लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है क्योकि इसके सूखे फूल को मिट्टी में डाल देने से पौधे खुद ही उग जाते है। गेंदे के फूलों की बाजार में बहुत डिमांड होती है जिससे गेंदे के फूल दशहरा दिवाली आने पर बहुत महंगे भी हो जाते है अगर आपके गार्डन में गेंदे के फूल का पौधा लगा रहेगा तो आपको बाजार से महंगे फूल खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। गेंदे के फूलों की कई वैरायटी होती है। इसके पौधे को जरूर लगाना चाहिए ।

गुलाब का पौधा

गुलाब के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर होते है इसके फूलों के कई अनगिनत रंग होते है अपने अपने गार्डन में इसका पौधा बेहद आसानी से लगा सकते है इसकी कटिंग से पौधा आसानी से लग जाता है। गुलाब के फूलों को भगवान पर चढ़ाया जाता है। इसके फूल बाजार में महंगे बिकते है अगर गार्डन में गुलाब का पौधा लगा रहेगा तो महंगे गुलाब खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी देसी गुलाब के पौधे में तो गुच्छों में फूल खिलते है गुलाब की कई किस्म होती है। आप किसी भी किस्म के गुलाब के पौधे को लगा सकते है। बस समय-समय पर इसके पौधे में पानी, खाद और धूप देते रहना है।

यह भी पढ़े नए घर में जरूर लगाएं ये 4 इत्र-सी खुशबू देने वाले शुभ पौधे, घर में रहेगी पॉजिटिव एनर्जी और सुगंधित खुशबू से महकता रहेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद