नए घर में जरूर लगाएं ये 4 इत्र-सी खुशबू देने वाले शुभ पौधे, घर में रहेगी पॉजिटिव एनर्जी और सुगंधित खुशबू से महकता रहेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम।
नए घर में लगाएं ये इत्र-सी खुशबू देने वाले पौधे
ये पौधे नए घर में जरूर लगाना चाहिए क्योकि ये पौधे नए घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ माने जाते है इन पौधों को लगाने से नए घर को किसी की भी बुरी नजर नहीं लगती है अक्सर ऐसा होता है की नए घर का उद्घाटन होता है और कुछ लोगों की बुरी नजर नए घर को लग जाती है इन पौधों को घर में लगाने से घर में सकारात्मकता रहती है और सुख समृद्धि धन-धान्य से घर भरा रहता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पौधों में भगवान का वास होता है जो नए घर और घर मे रहने वाले लोगो की रक्षा करते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
तुलसी का पौधा
नए घर में सबसे पहले तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तुलसी का पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है। सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ज्यादा महत्व होता है इसके पत्तों को पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है और इसके पौधे की पूजा की जाती है इसकी पत्तियां एक औषधीय पत्तियां होती है जो कुछ बीमारी को ठीक करने के लिए घरेलू उपाय के लिए काम आती है तुलसी की पत्तियों में बहुत अच्छी खुशबू आती है। इसके पौधे को आप बीज के माध्यम से लगा सकते है या नर्सरी से लाकर भी लगा सकते है। तुलसी का पौधा दो प्रकार का होता है एक श्यामा तुलसी और दूसरी रामा तुलसी दोनो ही बहुत शुभ होती है।
गुड़हल का पौधा
गुड़हल का पौधा भी आप अपने नए घर में लगा सकते है इसके फूलों का रंग लाल, सफ़ेद, पीले जैसे कई रंगो के फूल होते है इसके लाल रंग के फूल देखने में सबसे ज्यादा अच्छे लगते है और देवी जी को भी इसके लेल फूल ही चढ़ाए जाते है। इसके भगवान को बहुत ज्यादा पसंद होते है। ये भी एक औषधीय पौधा होता है इसके फूलों और पत्तियों को तेल में डालकर फिर बालों में लगाने से बल घने और लंबे होते है इसके पौधे को आप कलम से आसानी से लगा सकते है।
मधुमालती का पौधा
मधुमालती फूल का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए ये बेल वाला पौधा होता है इसके पौधे में बहुत सुंदर गुच्छे में फूल खिलते है इसकी बेल से आप अपने नए घर की दीवारों को सजा भी सकते है जिससे घर की शोभा में 4 चांद लग जाते है। इसके फूल लाल गुलाभी और सफ़ेद रंग के होते है इसके कटिंग से लगाना बहुत असंद है या आप इसका पौधा नर्सरी से लाकर भी घर में लगा सकते है।
मोगरे का पौधा
मोगरे का पौधा नए घर में आप लगा सकते है इसके फूलों से बहुत ज्यादा अच्छी सुगंधित खुशबू आती है इसके फूलों से इत्र भी तैयार किया जाता है। इसके फूलों को आप भगवान पर भी चढ़ा सकते है इसके फूल गजरा बनाने के भी बहुत काम आते है मोगरे के पौधे को आप कटिंग के माध्यम से आसानी से लगा सकते है।