Gardening tips: घर में लगाएं ये 2 खुशबूदार फूलों के पौधे, महकेगा घर का एक-एक कोना रूम फ्रेशनर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

On: Sunday, May 25, 2025 9:00 PM
Gardening tips: घर में लगाएं ये 2 खुशबूदार फूलों के पौधे, महकेगा घर का एक-एक कोना रूम फ्रेशनर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

ये फूलों के पौधे घर में जरूर लगाना चाहिए इनकी खुशबू से पूरा घर महक उठता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन से पौधे है।

घर में लगाएं ये खुशबूदार फूलों के पौधे

अक्सर लोग घर में खुशबू के लिए तरह-तरह के रूमफ्रेशनर वाले महंगे-महंगे केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। जो खुशबू तो देते है लेकिन सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे जो प्राकृतिक रूप से बहुत ज्यादा अच्छी सुगंध वाले होते है इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं पड़ती है और इनकों घर में लगाने से घर वातवरण भी शुद्ध और खुशनुमा रहता है। ये पौधे आपको पौधों की नर्सरी में आसानी से मिल जायेंगे।

गंधराज का पौधा

गंधराज एक सफ़ेद खुशबूदार फूल का पौधा है ये अपने सुगंधित फूलों के लिए जाना जाता है इसे केप जैस्मिन या परफ्यूम फ्लावर भी कहा जाता है इस पौधे को आप कलम के माध्यम से भी आसानी से लगा सकते है इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है बरसात के मौसम में इसकी कटिंग को जरूर लगाना चाहिए। गंधराज के पौधे को सुबह की 3 से 4 घंटे की धूप में रखें चाहिए और नियमित रूप से पानी देना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में आधा-आधा चम्मच डालें ये 3 चीज, हरी बरगद जैसी घनी होगी तुलसी, जाने पौधे को घना करने का राज

पेओनी का पौधा

पेओनी का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधा सौंदर्य और रोमांस का प्रतीक माना जाता है और इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पेओनी के फूल कई रंगों में आते है जैसे की सफेद, गुलाबी, लाल, पीले, बैंगनी, और कोरल रंग के होते है। इसके फूल दिखने में बहुत ज्यादा सूंदर और आकर्षित होते है। ये पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जायेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: जेड प्लांट के गमले में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, मजबूत तनों के साथ हरा-भरा होगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment