फ्री में पौधा, फ्री में खाद, गड्ढा खुदाई का भी मिलेगा पैसा, इन किसानों की निकल पड़ी, जाने क्या है योजना। जिससे किसानों को मिल रहा इतना कुछ।
फ्री में पौधा फ्री में खाद
किसान भाइयों के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारी भी कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे किसानों की आर्थिक मदद की जा सके। उनकी आय को बढ़ाया जा सके और समय-समय पर जो मौसम की मार किसानों को झेलनी पड़ती है। उससे भी उन्हें राहत प्राप्त हो। इसी तरह अब आंध्र प्रदेश सरकार भी किसानों के लिए एक सपोर्ट स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के अंतर्गत छोटे किसानों को बड़ा लाभ होने वाला है। उन्हें सरकार फ्री में पौधा भी देगी और फ्री में खाद के साथ गड्ढा खोदने का भी पैसा देगी। तब चलिए आपको बताते हैं इस योजना का नाम इसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ और आवेदन की प्रक्रिया।
यह भी पढ़े- सरकार दे रही है अनाज सुखाने वाली मशीन पर 12 लाख रुपये की सब्सिडी, यहाँ करें आवेदन और पाएं लाभ
इंप्लॉयमेंट गारंटी स्कीम
दरअसल हम यहां पर इंप्लॉयमेंट गारंटी स्कीम की बात कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ से कम जोत वाले किसानों को 16 वैरायटी के पौधे निशुल्क दिए जाएंगे। यहां पर उन्हें 1 साल में दो बार मुफ्त में खाद भी दी जाएगी और पौधा रोपने के लिए गड्ढा खोदने का खर्च भी सरकार उठाएगी।
इस योजना का उद्देश्य है छोटे किसानों की आय को दोगुना करना और वह किसान जो बे-मौसम की मार से परेशान है जिससे उनकी फसल खराब हो जाती है। ऐसे में बागवानी कर सकते हैं। बागवानी में उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं होगा। बल्कि फायदा ही होगा। तब चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कितने दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और आवेदन कैसे करना है।
आवेदन की प्रक्रिया
वह किसान जिन्ह यह योजना पसंद हैं और 5 एकड़ से कम उनकी जमीन है तो आंध्र प्रदेश सरकार की इस लाभकारी योजना का फायदा उठाने के लिए आपको अपने पास के नरेगा दफ्तर पर जाना होगा। वहां पर आपको एक फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। जिसके लिए आपके पास खेत का कागज, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो और जॉब कार्ड की आवश्यकता होगी। इसके बाद अधिकारियों द्वारा आवेदन की जांच की जाएगी। अगर आप पात्र पाए गए तो आपको इसका लाभ मिलेगा।