घर में रहे चाहे नहीं, फ़ोन से एक मैसेज भेजकर 50 पौधों को डाल सकते है पानी, जानिये कितने की मिलेगी ये डिवाइस

घर में रहे चाहे नहीं, फ़ोन से एक मैसेज भेजकर 50 पौधों को डाल सकते है पानी, जानिये कितने की मिलेगी ये डिवाइस। जिससे कहीं भी बैठकर पौधों को सूखने से बचा सकते है।

पेड़-पौधों सूखने की समस्या

पेड़ पौधे लगाना हर तरह से जरूरी हो गया है। इस साल तो इतनी भयंकर गर्मी पड़ी है कि लोग खुद से पेड़ लगाने लगे हैं। वहीं कुछ लोगों को तो बागवानी का शौक भी होता है। लेकिन अपने घरों में अगर आप एक दो या फिर ढेर सारे पौधे लगा लेते हैं तो फिर घर छोड़ कर जाना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि अगर एक-दो दिन पौधों में पानी ना डालें तो वह सूख जाते हैं। इसीलिए पौधे लगाना और उन्हें लंबे समय तक बचाए रखना एक मुश्किल काम हो जाता है।

इसीलिए कुछ लोग पौधे लगाते भी नहीं है कि अगर वह घर पर नहीं रहेंगे तो सूख जाएंगे। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी पौधा रोपण जरूरी हो गया है। लेकिन सूखने की समस्या की वजह से, हर साल सरकार चाहे जितने पौधे लगा दे कुछ समय बाद वह सूख ही जाते हैं। क्योंकि हर साल बड़ी संख्या में पौधे सरकार लगवाती है। लेकिन भयंकर गर्मी आते हैं वह सूख जाते हैं। इसलिए वैज्ञानिकों ने इसका एक हल निकाल लिया है, तो चलिए जानते हैं इस बारे में की आखिर कैसे एक मैसेज के द्वारा आप 50 पौधों में पानी डाल सकते हैं।

घर में रहे चाहे नहीं, फ़ोन से एक मैसेज भेजकर 50 पौधों को डाल सकते है पानी, जानिये कितने की मिलेगी ये डिवाइस

यह भी पढ़े- प्याज के किसान नोट कर लें ये खाद, डाल दिया तो बड़ी-बड़ी निकलेंगी प्याज, होगी ताबड़तोड़ पैदावार

सिर्फ एक मैसेज 50 पौधों में पानी डालेगा

पौधों की सूखने की समस्या वैज्ञानिकों के लिए एक चिंता का विषय था। जिसका उन्होंने हल निकाला है। आपको बता दे की आईटीएम, गीडा के सीएस स्टूडेंट जिनका नाम अंशित श्रीवास्तव है। उन्होंने एक बढ़िया डिवाइस बनाई है। यह डिवाइस एंड्राइड मोबाइल से काम करेगा। जिसमें व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आपको मैसेज भेजना होगा और 50 गमले के पौधों में पानी चला जाएगा। यह पानी उतने ही मात्रा में जाएगा जितना कि पौधों को आवश्यकता होगी।

यह डिवाइस से पौधों को पानी डालने के लिए ही नहीं बल्कि पौधे इससे बोलने भी लगेंगे। मतलब कि पौधों पर यह डिवाइस लग जाएगी तो वह बताएँगे भी की कौन-सा पेड़ है। यानी कि पेड़ अपने बारे में विशेषता भी बताएगा और आप निश्चित कर सकते हैं कि इस पेड़ में कितना पानी आपको देना है तो आप मैसेज के जरिए उस पौधे में उतना पानी डाल सकते हैं। इस तरह अब पौधों की सूखने की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी।

क्योंकि यह एक कमाल का प्रोजेक्ट है, जो की क्लाइमेट चेंज और पृथ्वी के तापमान बढ़ाने जैसे समस्या से आपको छुटकारा दिला सकता है। वही आजकल यह भी लोग कह रहे हैं कि कम से कम आप घर में जितने सदस्य हैं उतने तो पौधे लगाइए। एक दिन वह बड़े वह होकर पेड़ बन जाएंगे और आपको ही ऑक्सीजन मिलेगा। क्योंकि जैसे-जैसे पेड़ की कटाई हो रही है एक दिन ऑक्सीजन की भी कमी हो सकती है, तो चलिए जान लेते हैं कि यह डिवाइस कितने में पड़ेगा ताकि सभी से अपने घरों में लगा सके।

कितने की मिलेगी ये डिवाइस

अगर आप 50 पौधों को सूखने से बचना चाहते हैं फिर चाहे आप कहीं पर भी बैठे हो पौधे नहीं सूखेंगे और इस तरह यह डिवाइस आपके लिए बेहद सस्ता है। जी हां आपको बता दे कि इसे बनाने में सिर्फ ₹2000 का खर्चा आएगा। जिसमें अगर आप 50 पौधों को सूखने से बचाने से हिसाब लगाएं तो बेहद कम खर्च यह पड़ रहा है।

जिसमें आपको बता दे की एक एंड्रॉयड फोन के साथ-साथ 12 वोल्ट का पंप, 220 वोल्ट पंप मैसेज ट्रिगर्स सेंसर के साथ-साथ गियर मैकेनिकल स्विच और वॉइस रिकॉर्डिंग चिप जैसे कई उपकरण चाहिए होंगे। जिनका इस्तेमाल करके यह डिवाइस बनाया जाएगा और इसमें आप अपने फोन से एक व्हाट्सएप पर मैसेज सेंड कर देंगे तो पौधों को जितनी मात्रा में पानी डालना है उतनी मात्रा में पानी चला जाएगा। इस तरह यह बड़े काम का डिवाइस है। इससे पौधों को पानी की कमी नहीं होगी चाहे आप घर पर हो या नहीं।

यह भी पढ़े- खाने में क्या पसंद है राजमा चावल? सबका यही जवाब तो ऐसे करें राजमा की खेती, होगी भक्कम कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद