प्याज के किसान नोट कर लें ये खाद, डाल दिया तो बड़ी-बड़ी निकलेंगी प्याज, होगी ताबड़तोड़ पैदावार

प्याज के किसान नोट कर लें ये खाद, डाल दिया तो बड़ी-बड़ी निकलेंगी प्याज, होगी ताबड़तोड़ पैदावार। जानिए प्याज की खेती में कौन-सी खाद का कैसे करें इस्तेमाल।

प्याज की खेती

प्याज की डिमांड पूरे साल हर घर में बनी रहती है। इसीलिए किसान इसकी खेती करते हैं, वहीं कुछ समय तो ऐसा आता हैं जब इसकी कीमत आसमान छूने लगती है। जिससे किसान एक दिन में ही मालामाल हो जाते हैं। लेकिन इसके लिए बढ़िया किस्म की प्याज की खेती करनी होगी। तो अगर आप भी प्याज की खेती के बारे में सोच रहे हैं तो चलिए आप आपको कुछ ऐसी खाद की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे प्याज की पैदावार बढ़ाई जा सकती है, और प्याज की खेती में खाद डालने का सही तरीका।

प्याज के किसान नोट कर लें ये खाद, डाल दिया तो बड़ी-बड़ी निकलेंगी प्याज, होगी ताबड़तोड़ पैदावार

यह भी पढ़े-एक पेड़ से 12 हजार रु की कमाई, फल के साथ छिलके की भी है डिमांड, साल भर देश के कोने-कोने से मिलेगा आर्डर

प्याज की खेती में कब कौन-सी खाद डालें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार प्याज की खेती में करें खाद का इस्तेमाल। अधिक प्याज की उपज लेने के लिए किसानों को कार्बनिक खाद यानी कि गोबर की खाद डालनी चाहिए। इससे प्याज की फसल को फायदा होता है। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की खेत की बढ़िया से जुताई करने के बाद करीब 20 से लेकर 25 टन तक आप एक हेक्टेयर में खाद डालकर खेत तैयार कर सकते हैं। इसके बाद आप 15 दिन इंतजार करके प्याज की बुवाई खेतों में करें।

इसके अलावा किसानों को नाइट्रोजन का भी ध्यान रखना चाहिए। जिसके लिए अमोनियम, सल्फेट खाद डाल सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास यह खाद नहीं है तो सिंगल सुपर फास्फेट भी एक बढ़िया ऑप्शन रहता है। जिससे सल्फर की कमी पूरी हो जाती है। चलिए जाने पानी कितनी बार खेत में डालें।

प्याज की खेती में सिंचाई

प्याज की खेती में खाद के साथ-साथ किसानों को सिंचाई का भी ध्यान रखना चाहिए। जिसमें आपको बता दे की 10 से 12 बार प्याज की खेती में सिंचाई होती है। जिसमें अगर रबी के सीजन में आपने प्याज की खेती की है तो सिंचाई करके 15 दिन बाद खुदाई करें। यह बढ़िया रहेगा।

यह भी पढ़े-पैसा वसूल करनी है खेती तो बारिश होते ही खेतों में बो दें ये मोटे अनाज, होगी भक्कम कमाई, बेहद कम समय में, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद