फटी जींस से बना आम तोड़ने का जुगाड़, Video में देखें माली भैया का फल तोड़ने का टिकाऊ यंत्र। जिससे बिना टूटे-फूटे आम, अमरुद, जैसे तोड़ लेंगे फल।
फटी जींस से बना आम तोड़ने का जुगाड़
नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर एक नया जुगाड़ लेकर आए हैं। दरअसल इस वायरल वीडियो में जींस का जुगाड़ दिखाया गया है। जिसमें आप पुरानी जींस से आम जैसे ऊँचे पेड़ों से फल तोड़ सकते हैं। फिर वह चाहे आम हो अमरुद और चीकू कोई भी फल हो आप आसानी से तोड़ लेंगे और उसमें एक खरोंच भी नहीं आएगी। यह जुगाड़ कमाल का इसलिए है क्योंकि यह मजबूत है और पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है जिससे ₹1 खर्च भी नहीं होगा।
माली भैया का फल तोड़ने का टिकाऊ यंत्र
जुगाड़ का इस्तेमाल आप अपने घर में या बगीचे में भी कर सकते हैं। अगर आप बागवानी करते हैं फलों की खेती करते हैं तब भी आपके लिए यह जुगाड़ काम का है। क्योंकि इस जुगाड़ का इस्तेमाल माली भैया फल तोड़ने के लिए करते हैं। यह एक टिकाऊ यंत्र है। इसे बनाना भी आसान है। इसे बनाने के लिए आपके पास पुरानी जींस, प्लास्टिक का डब्बा, डंडा आदि चीज होनी चाहिए। चलिए देखते हैं यह काम कैसे करेगा।
यह भी देखें- गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़, Video में देखें फटाफट लगा उपलों का अंबार, देखने में सुन्दर और गोल कंडे
Video में देखें
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं जुगाड़ बताने वाले भैया ने आज एक नया जुगाड़ बताया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं इंडियन फार्मर की जो कि हमेशा नए-नए जुगाड़ लाकर दर्शकों को चकित कर देते हैं। जिससे आज इन्होने फल तोड़ने का सस्ता मगर टिकाऊ जुगाड़ लेकर आये है।