फसलों में मिट्टी चढाने के लिए किसान ने चलाया दिमाग, Video में देखें किसान का गजब उपाय, बन जाएगा आपका भी काम

फसलों में मिट्टी चढाने के लिए किसान ने चलाया दिमाग, Video में देखें किसान का गजब उपाय, बन जाएगा आपका भी काम। जानिये मिट्टी चढाने का क्या है आसान तरीका।

फसलों में मिट्टी चढाने के लिए किसान ने चलाया दिमाग

कई ऐसी फसलों की भी खेती होती है जिनके पौधों में किसानों को मिट्टी चढ़ाना होता है। जिसमें अगर किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं तो मिट्टी चढ़ाने का यह काम मेहनत का हो जाता है। लेकिन एक किसान ने गजब का दिमाग लगाया है और फटाफट खेतों की फसलों में मिट्टी चढ़ जा रही है। इसमें किसान ने ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके एक व्यक्ति के साथ मिलकर कमाल कर दिया है चलिए जानते हैं कैसे।

बन जाएगा आपका भी काम

अगर आप भी खेती किसानी करते हैं तो इस जुगाड़ को देखने के बाद आपका भी काम बन जाएगा। क्योंकि फसलों में मिट्टी चढ़ाने का काम आसान नहीं होता है। जिसके लिए आपको मजदूर रखने पड़ते हैं, और कई दिनों तक काम करना करवाना पड़ता है। लेकिन इससे आप दो जनों के साथ मिलकर फटाफट पौधों की फसलों में गुड़ाई कर लेंगे और काम का पता भी नहीं चलेगा।

यह भी देखें- मिट्टी बनेगी मक्खन, घास की होगी छुट्टी, Video में देखें छोटी मशीन का पॉवरफुल प्रदर्शन, किसान होंगे हैरान

Video में देखें किसान का गजब उपाय

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं फसलों पर मिट्टी चढ़ाई जा रही है। जिसमें एक शख्स है जो की ट्रैक्टर चला रहे हैं और दूसरे जन पीछे उस यंत्र को पकड़े हुए हैं। इसे बनाने में आपके पास लोहे की पाइप और लोहे की पट्टियों की आवश्यकता होगी। जिससे यह कृषि यंत्र बन जाएगा और इससे मिट्टी चढ़ाने में आसानी होगी और खरपतवार भी निकल जाएगी।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अन्य किसान भाइयों के साथ शेयर कर सकते हैं। ताकि उनका भी काम आसान हो जाए।

यह भी देखें- किसान बिना मेहनत मशीन से फटाफट बोयें बीज, होगी तगड़ी उपज, Video में देखें इसकी कारीगरी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद