किसान बिना मेहनत मशीन से फटाफट बोयें बीज, होगी तगड़ी उपज, Video में देखें इसकी कारीगरी। एक बार में चार लाइन बराबर दूरी में होगी बुवाई।
किसान बिना मेहनत मशीन से फटाफट बोयें बीज
खेती किसानी के काम को आसान बनाने के लिए तरह-तरह के कृषि यंत्र बाजार में आ चुके हैं। जिसमें आपको बता दे की बीज बोने की भी मशीन है। जिससे बिना मेहनत के कम समय में बढ़िया से बीज की बुवाई होती है। जिससे ज्यादा उपज भी मिलती है और इससे फटाफट काम भी हो जाता है। तो अगर आप गाजर, मूली, पालक, सरसों, धनिया और गेहूं आदि फसलों की बुवाई करना चाहते हैं तो यह मशीन कमाल की है। चलिए जानते हैं यह काम कैसे करेगी और वीडियो में देखते भी है।
निराई-गुड़ाई होगी आसान मिलेगी बढ़िया उपज
मशीन से अगर बीज की बुवाई की जाती है तो एक लाइन में पौधे उगते हैं। जिससे निराई-गुड़ाई करने में भी आसानी होती है और निराई गुड़ाई करने के लिए जो मशीन आती हैं उनका भी आप इस्तेमाल कर पाएंगे। जिससे खरपतवार हटने से उपज भी बढ़िया मिलती है। साथ ही कटाई का काम भी आसान हो जाता है। यानी कि इससे कई काम आसान होंगे।
यह भी देखें- किसान ने मचाया बवाल, बैलों से एक बार में 3 लाइन जोतने का दौड़ाया दिमाग, Video में देखें जबरदस्त जुगाड़
Video में देखें इसकी कारीगरी
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं मैनुअल सब्जी सीडर की कारीगरी दिखाई गई है। इसमें दिखाया गया है की मशीन कैसे काम करेगी। जिसमें आप देख सकते हैं चार क्यारी में बीजों की बुवाई होगी और इसे चलाना भी बेहद आसान है। एक व्यक्ति अपने हाथों की मदद से इसे चला सकता है इससे मिट्टी की खुदाई भी हो रही है और बीज की बुवाई भी हो रही है।
आज के इस लेख से हमारा मकसद आपको ‘मैनुअल सब्जी सीडर – मल्टी रो एडजस्टेबल सीडर’ से अवगत कराना था। इस वीडियो में इसे आर्डर करने की दी गई जानकारी से हम सहमत नहीं है। आप इसे जहां से चाहे ऑर्डर कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी देखें- प्लास्टिक की बोतले बचाएंगी हजारों का खर्चा, Video में देखें लल्लनटॉप उपाय, जिससे बिना कीटनाशक कीटों की होगी छुट्टी