गुलाब नहीं ये 6 फूल लगाएं, घर में एयर फ्रेशनर डालने की नहीं होगी जरूरत, परफ्यूम के बाप है ये फूल

गुलाब नहीं ये 6 फूल लगाएं, घर में एयर फ्रेशनर डालने की नहीं होगी जरूरत, परफ्यूम के बाप है ये फूल।

घर में एयर फ्रेशनर डालने की नहीं होगी जरूरत

अगर आप घर को खुशबू-दार बनाने के लिए रूम एयर प्रेशर डालते हैं तो आपको बता दे की कुछ ऐसे फूल होते हैं जिन्हें अगर घर के बालकनी बगीचा या कहीं पर भी लगा ले तो पूरा घर खुशबू से भर जाता है, यहाँ तक के सड़कों में भी खुशबू फैल जाती है। इसीलिए आज हम इस लेख के जरिए आपको 6 ऐसे खुशबूदार फूलों के नाम बताएंगे जिन्हें आप जमीन पर या गमले दोनों में लगा सकते हैं और घर को खुशबू से भर सकते हैं। ज्यादातर लोग गुलाब का पौधा लगाते हैं क्योंकि गुलाब से बहुत अच्छी खुशबू आती है। लेकिन गुलाब के अलावा भी कई ऐसे फूल होते हैं जो कि हर मौसम में आपके घर को महकाते रहते हैं।

यह भी पढ़े- चूहों की वजह से घटती है गेहूं की पैदावार, तो अभी करें 3 उपाय, चूहों की सात पुस्तें भी खेत से भाग जाएंगी

6 खुशबूदार फूलों के नाम

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार 6 खुशबूदार फूलों के नाम और उनके बारे में थोड़ी जानकारी लीजिए।

  • यहां पर बताए गए सभी फूल खुशबूदार और सुंदर हैं। जिसमें से एक है गार्डेनिया, यह गुलाब की तरह ही दिखाई पड़ता है लेकिन इसका रंग सफेद और पीला दोनों में आता है। इसकी भी खुशबू बहुत ही अच्छी होती है। आंख बंद करो और इसकी खुशबू लो तो शांति का एहसास होता हैं। यानी कि यह फूल भी बहुत ही ज्यादा अच्छा है।
  • सफेद रंग के फूल पसंद है तो मोगरा लगा सकते हैं। इसके फूल भी खुशबूदार होते हैं। भीनी-भीनी खुशबू इसके फूलों से निकलती है। इसे जहां पर भी लगाते हैं आसपास का क्षेत्र खुशबू से भरा रहता है।
  • अब हम उस फूल की बात करने जा रहे हैं जिसे स्वर्ग से आया फूल भी कहते हैं। इसका नाम पारिजात है इसे हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। यह रात के समय खिलता है और सुबह में गिर जाता है। रात में उसकी खुशबू पूरे मोहल्ले में फैल जाती हैं। इसका फुल एक ऐसा फूल है जिसे गिरा हुआ भी लोग उठाकर पूजा के लिए इस्तेमाल करते हैं।
  • बेल वाला पौधा लगाना है तो आप मधुमालती लगा सकते हैं। इसकी भी खुशबू शानदार होती है। गुच्छो में फूल आते हैं। फूलों से पूरी बालकनी सज जाएगी। खुशबू भी इसकी मधुर होती हैं।
  • रातरानी भी आप लगा सकते हैं। यह भी खुशबूदार फूल है जो की रात के समय खिलता है सुबह और रात में इसकी खुशबू चारों तरफ फैली रहती है।
  • सफेद खुशबूदार फूल पसंद है तो चमेली भी लगा सकते हैं। इसकी भी हल्की-मीठी मधुर खुशबू होती है। देखने में भी खूबसूरत होते हैं बड़े-बड़े इसके फूल आते हैं।

यह भी पढ़े- किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद