पशुपालकों को चारा काटने में आसानी हो और बारीक चारा खिलाकर अधिक दूध वह प्राप्त करके, ज्यादा कमाई कर सके, इसलिए सरकार कुट्टी मशीन पर 100% सब्सिडी दे रही है। यानी कि पूरे ₹20000, तो चलिए जानते हैं योजना का नाम और पात्रता।
फ्री कुट्टी मशीन
पशुपालन कमाई का एक बढ़िया जरिया है। अगर आप उन्नत नस्ल की पशुओं का पालन करते हैं तो अधिक मात्रा में दूध मिलता है। दूध, दही, घी की कीमत आसमान छू रही है ऐसे में इस व्यवसाय में अच्छी कमाई की जा सकती है। इसीलिए सरकार भी पशुपालकों को प्रोत्साहित कर रही है, जिसमें अधिक दूध उत्पादन लेने के लिए वह पशुओं को हर बार एक चारा खिला सके। इसके लिए कुट्टी मशीन फ्री में दे रही है।
जी हां आपको बता दे की 100% सब्सिडी के बाद ₹20000 की आर्थिक मदद सरकार कर रही है। क्योंकि कुट्टी मशीन की कीमत ₹20000 तक ही रहती है। यह मशीन मोटर द्वारा चलती है। जिससे किसानों को मेहनत नहीं करना पड़ेगा। फटाफट का चारा बारीक में कट जाएगा तो चलिए आपको योजना का नाम बताते हैं।
केंद्र सरकार की कुट्टी मशीन योजना
जिस योजना की हम बात कर रहे हैं वह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसका नाम कड़ाबा कुट्टी मशीन योजना है। जिसमें पशुपालकों को कुट्टी मशीन खरीदने पर 100 फीसदी सरकार मदद करेगी। जिससे वह मशीन बिल्कुल फ्री में उनको मिलेगी। ऐसी बहुत कम योजना है जिसमें किसानों, पशुपालकों को 100 फीसदी मदद मिले। लेकिन यह योजना कमाल की है।
अगर आप एक पशुपालक है और ज्यादा पशुओं का पालन कर रहे हैं तो उन्हें चारा काट कर देने में दिक्कत आती होगी। इसलिए इस मशीन का इस्तेमाल करके आप जल्दी से चारा काट कर उन्हें दे सकते हैं। अपना समय और मेहनत दोनों बचा सकते हैं तो चलिए बताते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने क्या पात्रतानि र्धारित की है।
पात्रता
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए कड़ाबा कुट्टी मशीन योजना का लाभ किन पशुपालकों को मिलेगा-
- आवेदक पशुपालक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- वार्षिक आय की बात करें तो 2 लाख तक निर्धारित की गई है।
- आवेदक पशुपालक के पास 10 एकड़ से कम जमीन हो तभी उन्हें लाभ मिलेगा।
- आवेदन करने के लिए पशुपालक के बैंक अकाउंट में आधार लिंक होना चाहिए।