पारिजात का पेड़ फूलों से लबालब भरेगा, 1 चम्मच डाल दे ये चीज, इतने आएंगे फूल की मोहल्ला गमक जाएगा

पारिजात का पेड़ फूलों से लबालब भरेगा, 1 चम्मच डाल दे ये चीज, इतने आएंगे फूल की मोहल्ला गमक जाएगा। जानिये पारिजात का पेड़ कैसे करें घना, और ज्यादा फूल लेने के लिए कौन-सी जैविक खाद डालें।

पारिजात / हरसिंगार के फूल

पारिजात जिसे हरसिंगार के साथ-साथ अन्य कई नाम से जाना जाता है। इसके फूल बेहद सुंदर होते हैं। रात में दूर-दूर तक इसकी सुगंध फैल जाती है। पारिजात एक धार्मिक पौधा है। इसके गिरे हुए फूल भी भगवान को चढ़ाए जाते हैं। जैसा कि आप देखते हैं और भी कई फूल होते हैं जिन्हें गिरने के बाद हम भगवान को नहीं चढ़ा सकते। लेकिन पारिजात एक ऐसा पेड़ है जिसके गिरे हुए फूल भी भगवान को आप चढ़ा सकते हैं। कहा जाता है कि पारिजात का पौधा स्वर्ग से आया हुआ है।

इतना ही नहीं यह वास्तु के आधार पर भी बहुत अच्छा माना जाता है। इसे लोग अपने घर में लगाना शुभ मानते हैं। इससे घर में सुख समृद्धि और शांति आती है। इसके अलावा औषधीय रूप से भी यह पौधा बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। जिन लोगों को साइटिका, घुटनों के दर्द, बुखार, डायबिटीज और अस्थमा आदि की समस्या है उन लोग इससे कई तरह के उपचार करते हैं। लोग इसके फूलों को सुखाकर भी इसका इस्तेमाल करते हैं। इससे रंग बनाते हैं खाने में भी डाल लेते हैं। तो चलिए जानते हैं कि अपराजिता का पौधा कैसे लगाएं तो वह घना रहेगा और ज्यादा फूल लेने के लिए हमें क्या करना है।

पारिजात का पेड़ फूलों से लबालब भरेगा, 1 चम्मच डाल दे ये चीज, इतने आएंगे फूल की मोहल्ला गमक जाएगा

यह भी पढ़े- पैसा वसूल करनी है खेती तो बारिश होते ही खेतों में बो दें ये मोटे अनाज, होगी भक्कम कमाई, बेहद कम समय में, जानिये कैसे

पारिजात के पेड़ को घना कैसे करें

  • पारिजात का पौधा आप गमले में भी लगा सकते हैं। जिसके लिए आप 10 से लेकर 14 इंच का गमला ले सकते हैं।
  • हरसिंगार का पौधा लगाने के लिए आपको भुरभुरी मिट्टी में, रेत, वर्मी कंपोस्ट या फिर गोबर की खाद के साथ नीम की खली लेना चाहिए।
  • अगर आपका पौधा बड़ा हो गया है तो मार्च महीने में इसकी हार्ड प्रूनिंग (कटाई-छटाई) कर सकते हैं।
  • उसके बाद आप इसे फंगस की समस्या से बचने के लिए शाखाओं में हल्दी और राख घोलकर लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप 2 साल के बीच में हरसिंगार की जड़ों को भी हल्का काट सकते हैं। जिसे रूट प्रूनिंग कहा जाता है, तो आप 2 साल में यह भी कर सकते हैं। इसमें जड़ों की कटाई-छटाई कर दी जाती है, और फिर आप एक या दो कली एलोवेरा लेकर उसे पीसकर, पानी के साथ मिट्टी में मिला देंगे। इससे पौधा बहुत ज्यादा घना हो जाएगा।
  • पारिजात के पौधे में आपको 6 महीने के अंतराल में खाद भी डालनी चाहिए। जिसमें आप वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं पर पारिजात के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

पारिजात के पेड़ में ज्यादा फूल कैसे लें

हरसिंगार का पेड़ साल में एक बार ही फूल देता है। जिसमें आपको बता दे कि अगस्त, सितंबर में इसमें कलिया आने को तैयार हो जाती हैं। जिसमें कई महीनो तक यह लगातार ढेर सारे फूल देते हैं। जिसमें रात के समय यह पेड़ फूल देते हैं, और सुबह पूरे फूल से जमीन भर जाती है। यानी की जमीन में एक परत हरसिंगार के फूल बिछे हुए होते हैं।

अब हम जान लेते हैं कि हरसिंगार के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए हमें क्या करना चाहिए तो आपको इस समय यानी की जून-जुलाई में पेड़ की मिट्टी की एक से डेढ़ इंच की निराई-गुड़ाई करके वर्मी कंपोस्ट या फिर गोबर की खाद के साथ-साथ एक चम्मच ‘सीवीड फर्टिलाइजर’ डाल देंगे तो पौधा ढेर सारे फूल देगा।

यह भी पढ़े- घर में है पशु ? तो ऐसे मिलेगी फ्री की गैस और फ्री की खाद, जानिये गोबर से गैस कैसे बनाई जाती है और कितना आता है खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद