पानी की बोतल का ऐसा जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, Video में देखें Free में कैसे बनायें बगीचे में हाथ धोने के लिए वॉटर टैंक। जिससे घर भीतर बार-बार नहीं जाना पड़ेगा।
पानी की बोतल का जुगाड़
अगर आपको भी बागवानी करने का शौक है तो आज हम आपके लिए एक कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसे बनाना बेहद आसान है। बता दे कि इस जुगाड़ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके वजह से हम आपके लिए भी लेकर आए हैं। ताकि आपको इस जुगाड़ के बारे में जरूर पता हो। क्योंकि यह बड़े काम का है। लेकिन बिल्कुल सस्ता जुगाड़ है।
Free में बगीचे में बनाये हाथ धोने के लिए वॉटर टैंक
बागवानी करने वाले लोगों को पता होगा कि बगीचे में काम करते समय हाथों में मिट्टी लग जाती है। हाथ गंदे हो जाते हैं। जिसके वजह से उन्हें बार-बार हाथ धोना पड़ता है। लेकिन अगर बगीचे में नल नहीं लगा हुआ है तो समस्या हो जाती है। आपको बार-बार घर के भीतर जाना पड़ता है। इस समस्या का हल इस वीडियो में दिया गया है और इस वाटर टैंक को बनाने के लिए आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। बल्कि आप घर में पड़ी पुरानी चीजों से ही इसे बना पाएंगे।
यह भी देखें-फसल काटने की मशीन धड़ाधड़ पूरे खेत की फसल काट के बिछा देगी, Video में देखिये कैसे बिना मजदूरों के होगा काम
Video में देखें कैसे
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं पानी के एक बोतल का इस्तेमाल किया गया है और उससे गार्डन में एक छोटा-सा वाटर टैंक बना दिया गया है। जिससे आप आसानी से हाथ धो पाएंगे और पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। इस जुगाड़ को बनाने के लिए आपके पास प्लास्टिक की बोतल एक स्ट्रा की जरूरत होगी चलिए वीडियो में देखिए कैसे।
अगर आपको यह जुगाड़ पसंद आए हो तो आप बागवानी करने वाले अन्य लोगों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं।
यह भी देखें-मक्का-बाजरा के किसानों के लिए दमदार जुगाड़, Video में देखे तगड़ा Idea, 100% दिमाग चला रहे किसान