पालना है तो ये 5 भैंस पाले, 1850 लीटर देंगी दूध गिनते-गिनते थक जाएंगे नोट, जानिए ज्यादा दूध देने वाली भैंसो के बारें में

पालना है तो ये 5 भैंस पाले, 1850 लीटर देंगी दूध गिनते-गिनते थक जाएंगे नोट, जानिए ज्यादा दूध देने वाली भैंसो के बारें में। जिससे पशुपालक हो रहे अमीर।

इन भैंसो के पालन में है कमाई

पशुपालन कमाई का एक बढ़िया जरिया है। भैंस ऐसे पशु है जो बढ़िया मात्रा में दूध देते हैं। जिससे पशु पालक अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। ऐसे कई पशु पालक है जो महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। क्योंकि वह बढ़िया नस्ल के भैंस का पालन करते हैं तो चलिए आज हम जानते हैं कि वह कौन-सी भैंस की नस्ल हैं जो कि ज्यादा दूध देती है। क्योंकि पशुपालन में आपको मेहनत तो उतनी ही करनी पड़ेगी लेकिन अगर आप बढ़िया नस्ल की भैंस पलते हैं तो उनसे ज्यादा दूध मिलेगा। फिर ज्यादा कमाई भी होगी। तो चलिए ऐसी पांच बेहतरीन नस्ल की भैंसों के बारे में जानते हैं।

ज्यादा दूध देने वाली भैंस

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए ज्यादा दूध देने वाली भैंसों के नाम और उनके बारे में जानकारी।

  • यहां पर सबसे पहले हम बात कर लेते हैं मुर्रा भैंस की, क्योंकि यह 1750 से लेकर के 1850 किलो दूध एक व्यांत में देती है। यानी कि इसके दूध उत्पादन के क्षमता बढ़िया है। यह भैंस अब कई राज्यों में पाली जाती है। लेकिन पहले मुख्यतः हरियाणा और पंजाब में देखने को मिलती थी। यह बिल्कुल काले रंग की होती है। लेकिन इसके खुर और पूछ के पास हल्के सफेद धब्बे देखने को मिल जाएंगे।
  • मेहसाना भैंस का पालन करके भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। क्योंकि मेहसाना भैंस 1200 से लेकर 1500 किलो दूध एक व्यांत में देती है। इसका रंग भी काला ही होता है। लेकिन कुछ-कुछ भैंसे भूरे रंग की भी देखने को मिल जाएंगी। यह देखने में मुर्रा भैंस के जैसे ही होती है। लेकिन यह उससे भी बड़ी दिखती है। इसके वजन की बात करें तो नर भैंस का 560 किलोग्राम और मादा 480 किलोग्राम की रहती है।
  • नीली रावि भैंस का पालन करके भी पशुपालक ज्यादा दूध उत्पादन ले सकते हैं। क्योंकि यह भैंस 1500 से लेकर 1800 लीटर तक प्रति व्यांत में दूध देती है। इस भैंस का सिर छोटा रहता है और दोनों आंखों के बीच एक गड्ढा होता है। यह सतलज की घाटी पाकिस्तान के साहीवाल में देखने को मिल जाएगी। इसका नाम नीली रावी भैस इसीलिए है क्योंकि यह मुख्य रूप से रावी नदी के तट पर मिलती है। इसी वजह से इसका नाम भी पड़ गया है। चलिए अन्य दो नस्लों के बारें में जानते है।
पालना है तो ये 5 भैंस पाले, 1850 लीटर देंगी दूध गिनते-गिनते थक जाएंगे नोट, जानिए ज्यादा दूध देने वाली भैंसो के बारें में

यह भी पढ़े- बकरी को खिलाएं उनकी ये पसंदीदा पत्तिया, बढ़ेगा दूध तो होगी ज्यादा कमाई

  • बन्नी भैंस का पालन करके भी अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है। क्योंकि यह भैंस भी बढ़िया मात्रा में दूध देती है। आपको बता दे कि इस भैंस की दूध उत्पादन की क्षमता तकरीबन 1100 लीटर से लेकर 2800 लीटर एक व्यांत में है। यह भी गहरे काले रंग की भैंस होती है। लेकिन कुछ-कुछ भैंस इस नस्ल की भूरी भी देखने को मिल जाएगी। इस भैंस को कुंडी नाम से भी लोग पुकारते हैं। वह इलाके जहां ज्यादा गर्मी या ज्यादा सर्दी दोनों रहती है वहां इसका पालन कर सकते हैं। क्योंकि यह दोनों तरह के मौसम में रहने की क्षमता रखती है।
  • जाफराबादी भैंस भी बढ़िया दूध देती है। लेकिन अभी तक बताई गई नस्लों में से सबसे कम। जी हां आपको बता दे कि यह एक भैंस एक व्यांत में 1000 से लेकर 1200 किलो तक दूध देती है। लेकिन इसका वजन ज्यादा होता है। यह गुजरात के गिर जंगलों में ज्यादा रहती है लेकिन अब कई स्थानों में यह देखने को मिल जाएगी। इसकी सींग बड़ी होती है और पीछे की तरफ मुड़ी रहती है।

इस तरह यहां पर आपको पांच नस्लों की जानकारी दी गई है। ऐसे ही और भी कई भैंसे हैं, जिनके बारे में हम जल्द ही पूरी जानकारी लेकर आएंगे।

यह भी पढ़े- पशुओं को खिलाएं ये चारा, बढ़ेगा दूध बचेगा 10 हजार रु, जानिये कौन-से चारे की खेती में है डबल फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद