Gardening tips: घर में लगाएं ये खूबसूरत शुभ पौधे, घर की सुंदरता के साथ सकारात्मक ऊर्जा में भी होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम

घर को एक बेहद खूबसूरत लुक देने के लिए ये पौधे जरूर लगाने चाहिए। इनकी केयर करना भी बहुत आसान है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

घर में लगाएं ये खूबसूरत शुभ पौधे

अक्सर कुछ लोगों को पौधे लगाने का बहुत शौक होता है और वह लोग घर के अंदर भी पौधे लगाने के बारे में बहुत सोचते है की ऐसे कौन से पौधे जिनको घर के अंदर भी लगाया जा सकता है आज हम आपको कुछ ऐसे इनडोर प्लांट के बारे में बता रहे है। जो घर को एक खूबसूरत और क्लासी लुक देने के लिए जाने जाते है ये पौधे न केवल दिखने में खूबसूरत होते है बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार इनको घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ये पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते है। तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते है।

पर्पल हार्ट प्लांट

पर्पल हार्ट प्लांट एक लोकप्रिय पौधा है जो अपने चमकदार बैंगनी पत्तों के लिए जाना जाता है। इसे घर के अंदर या बाहर गमले में, हैंगिंग बास्केट में या जमीन में आसानी से लगाया जा सकता है। ये पौधा हवा को शुद्ध करने में मदद करता है जिससे ये एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण बनाने में मदद करता है। पर्पल हार्ट प्लांट को कटिंग से भी आसानी से ग्रो किया जा सकता है। घर में पर्पल हार्ट प्लांट को जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में नहीं आ रहे है फूल तो पौधे में डालें ये एक चीज, बरसात में अनगिनत फूलों से लद जायेगा छोटा सा पौधा, जाने नाम

रबड़ प्लांट

रबड़ प्लांट एक खूबसूरत बड़े पत्तों वाला बहुत शुभ पौधा है रबड़ प्लांट सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है इस पौधे को सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे घर या ऑफिस में रखना शुभ माना जाता है। रबर प्लांट के बड़े, चमकदार पत्ते किसी भी कमरे में सुंदरता और हरियाली का स्पर्श जोड़ते है। रबड़ प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है।

रोहियो प्लांट

रोहियो प्लांट जिसे ऑयस्टर प्लांट के नाम से जाना जाता है। ये एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है जो अपनी आकर्षक, तलवार के आकार की पत्तियों के लिए जाना जाता है। इस पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है। ये पौधा आपको नर्सरी में भी आसानी से मिल जायेगा। रोहियो प्लांट को भी घर में जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: ड्रैगन फ्रूट के पौधे में एक चम्मच डालें ये काली चीज, अनगिनत फलों से लद जाएगा पौधा बाजार से महंगा फल खरीदने की नहीं रहेगी झंझट

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment