मोगरा तपती गर्मी में भी फूलों से भरा रहेगा, लहसुन का जादू देख चौंक जाएंगे आप, खुशबू से भर जाएगा पूरा मोहल्ला

इस लेख में आपको मोगरा फूल के लिए सस्ती जैविक खाद की जानकारी दी गई है, जिसमें लहसुन के इस्तेमाल से पौधे में फूलों की बरसात हो जाएगी-

मोगरा फूल

मोगरा फूल के खिलने का समय शुरू हो गया है। ऐसे में पौधे को पोषण की जरूरत है। जिससे पूरी गर्मी मोगरे में फूल आएंगे। इसके लिए सबसे पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लीजिए और इसके बाद हम उसमें खाद डालेंगे जो कि आप घर पर फ्री में भी तैयार कर सकते हैं। यह जैविक खाद होगी, जिससे मोगरा का फूल खुशबूदार फूलों से भरा रहेगा।

मोगरा के लिए जैविक खाद

गर्मी में किसी भी फूल में रासायनिक खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप घर पर जैविक खाद तैयार कर सकते हैं। जिसमें सबसे पहले मिट्टी की गुड़ाई करनी है। उसके बाद खाद का मिश्रण तैयार करेंगे। जिसमें 2 चम्मच लिखने वाली चॉक का पाउडर लेंगे, 2 चम्मच लकड़ी की राख और 3 से 4 चम्मच केले के छिलके का पाउडर लेंगे। केले के छिलके का पाउडर बनाने के लिए छिलकों को धूप में सुखाया जाता है और उन्हें पीसा जाता है।

अगर आपका गमला 10 इंच या उससे छोटा है तो सभी चीज एक-एक चम्मच ही ले। यह मात्रा जो ऊपर बताइ है वह बड़े गमले के लिए है। जिनका पौधा बड़ा हो गया। फिर इन सब चीजों को मिट्टी में मिलाना है और ऊपर से मिट्टी से ढक भी देना है।

यह भी पढ़े- गुलाब का पौधा पूरी गर्मी फूलों से लदा रहेगा, अप्रैल में करें ये 2 काम, नहीं मुरझाएगा पौधा

लहसुन-प्याज का स्प्रे

इसके बाद हम लहसुन प्याज का स्प्रे और लिक्विड फर्टिलाइर तैयार करेंगे। इसके लिए एक लहसुन और एक गांठ प्याज की काटकर पीसेंगे और कपड़े की मदद से इसका रस छान लेंगे। फिर एक लीटर पानी लेंगे उसमें 2 चम्मच रस मिलाएंगे और आधा नींबू इस पानी में निचोड़कर मिलाएंगे। फिर जो हमने ऊपर खाद बताई वह मिट्टी में मिलाने के बाद यह पानी का मिश्रण डाल देंगे मिट्टी में।

इसके बाद हम स्प्रे तैयार करेंगे। इसके लिए 1 लीटर पानी लेंगे और उसमें एक चम्मच यह लहसुन-प्याज का रस डालेंगे और पौधे की पत्तियों में छिड़क देंगे ,जिससे कीट की समस्या नहीं आएगी और पौधा हरा-भरा घना होगा।

यह भी पढ़े- ₹2 में घर में बनायें शक्तिशाली खाद, सभी पौधों को मिलेगा पोषण, गर्मी में हरियाली से भर जाएगा बगीचा, जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment