Gardening tips: मिर्च के पौधे में डालें ये जादुई घोल, सैकड़ों मिर्चियों से लद जाएगा पौधा तोड़ते-तोड़ते बाटते-बाटते थक जाएंगे, जाने कौन-सा घोल है।
हरी मिर्च के पौधे में डालें ये जादुई घोल
आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसको हरी मिर्च के पौधे में डालने पौधे में ढेरों अनगिनत मिर्च लगने लगती है। ये घोल हरी मिर्ची के पौधे के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होता है। इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो हरी मिर्च के पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे मिर्च की पैदावार बढ़ जाती है। अक्सर कुछ लोग बागवानी का शोक रखते है और अपने बगीचे में तरह-तरह के सब्जी भाजी के पौधे लगाते है उन लोगों को इस घोल का इस्तेमाल अपने पौधों में जरूर करना चाहिए जिससे पौधों में अनगिनत लाभ देखने को मिलते है तो चलिए जानते है कौन-सा घोल है।
सैकड़ों मिर्चियों से लद जाएगा पौधा
इस घोल को हरी मिर्च के पौधे में डालने से आपको बहुत ज्यादा लाभकारी फायदे देखने को मिलेंगे। आपको बता दें की हम पौधे में पुरानी खट्टी दही और छाछ डालने की बात कर रहे है। छाछ में मौजूद पोषक तत्वों से मिर्च के पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है। छाछ में मौजूद बैक्टीरिया पौधे को बीमारियों और कीटों से बचाते है। दही या छाछ डालने से फूल गिरने की समस्या भी कम होती है जिससे मिर्च की पैदावार बढ़ती है। सब्जी की बागवानी करने वाले अक्सर कुछ लोग पौधे में फूल झड़ने की समस्या से बहुत परेशान रहते है जिससे पैदावार पर बहुत खराब असर पड़ता है। लेकिन आप इस घोल को अपने बगीचे में लगी सभी सब्जियों के पौधे में डालेंगें तो फूल झड़ने की समस्या खत्म हो जाएगी। छाछ का इस्तेमाल मिर्च के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
दही और छाछ का घोल मिर्च के पौधे के लिए बहुत असरदार और लाभ का साबित होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको 10 लीटर पानी में 500 ग्राम खट्टी दही या छाछ मिलाकर एक घोल तैयार कर लेना है फिर इस घोल को हरी मिर्च के पौधे में स्प्रे करना है और पौधे की मिट्टी में भी इस घोल को डालना है ऐसा आप हफ्ते में एकबार कर सकते है। ऐसा करने से हरी मिर्च का पौधा सैकड़ों मिर्चियों से लद जाता है।