मकर संक्रांति के पावन अवसर पर किसानो की खुलेगी किस्मत। सरकार की तरफ से किसानों के लिए आए दिन कोई ना कोई योजना शुरू की जाती है। किसानों के हित में सरकार हमेशा ही कई कार्य करती है। अब ऐसे में मकर संक्रांति के मौके पर किसानों के लिए एक खुशखबरी आ सकती है। राज्य सरकार की तरफ से समर्थन मूल्य को लेकर उपज बेचने वाले सभी किसानों को लगभग ₹150 प्रति हेक्टेयर की राशि देने की घोषणा की जा सकती है जिसको लेकर फिलहाल तैयारी भी चल रही है।
ऐसे में कहां जा रहा है कि हो सकता है यह राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी। इसका उद्देश्य है कि किसानों को आर्थिक सहायता मिले साथ ही मौसम खराब होने की वजह से खेती में आने वाली दिक्कतों से राहत मिले। वही खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस विषय के बारे में शुक्रवार के दिन एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ संभावित और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ में एक मीटिंग की है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने की कई घोषणाए
इस बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के आने वाले इस पावन पर्व को लेकर धान खरीदी की समीक्षा और युवा दिवस की तैयारी के बारे में बातचीत की वही इनका कहना है कि सरकार कई तरह से किसानों के हित में कार्य कर रही है साथ ही किसानों को सरकार की तरफ से कई प्रयासों के साथ प्रति हेक्टेयर लगभग ₹150 दिए जाएंगे। इतना ही नहीं इन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार की तरफ से निर्देश मिलेंगे कि इस योजना का किसानों को लाभ दिया जाए।
धान की खरीदी
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का कहना है कि धान खरीदी की प्रगति की भी समीक्षा की वहीं अब तक लगभग 1000 से भी ज्यादा किसानों द्वारा 36.89 लाख मिट्रिक टन धान खरीद लिया गया है। वहीं अब तक किसानों को इस धन की राशि लगभग 5287 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस खरीदे हुए धान की परिवहन जल्दी से की जाए और वही उचित भंडारण सुनिश्चित करवा दिया जाए। इतना ही नहीं 13 जनवरी तक बारिश की संभावना के चलते किसानों को सलाह दी कि वह अपनी उपज को सुरक्षित जगहों पर ले जाकर रख दे से उपजो को किसी तरह का नुकसान ना हो।
गेहूं के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि
मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि इस साल गेहूं के समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई जिसमें लगभग ₹150 की वृद्धि हुई है। किसानों से अब गेहूं 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा और वही यह कदम किसानों के लिए उठाया गया है जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर सके और उनकी आमदनी में वृद्धि हो सके।