किसानों को मिला पैसे वाला बनने का मौका, नवंबर में करें शिमला मिर्च की खेती, 70 से 80 रुपए मिलेगी कीमत, जानिए खेत तैयार और बुवाई करने का तरीका

किसानों को मिला पैसे वाला बनने का मौका, नवंबर में करें शिमला मिर्च की खेती, 70 से 80 रुपए मिलेगी कीमत, जानिए खेत तैयार और बुवाई करने का तरीका।

नवंबर में शिमला मिर्च की खेती से फायदा

किसान अगर तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो नवंबर में शिमला मिर्च की खेती कर सकते हैं। इसकी खेती में किसानों को फायदा है। अभी खेती करने से मंडी में अच्छे भाव मिलते हैं। आपको बता दे की कीमत 70 से 80 रुपए तक पहुंच जाती है। कम भी हुई तो ₹60 तक मिलेगी। साथ ही इस समय खेती करने पर उत्पादन भी अच्छा खासा मिलता है तो चलिए जानते हैं इस समय अगर शिमला मिर्च लगाना है तो कैसे लगाएं, खेत की तैयारी कैसे करें, जिससे किसानों को बंपर उत्पादन मिले।

शिमला मिर्च लिए खेत कैसे बनायें

शिमला मिर्च की खेती में मुनाफा लेने के लिए किसानों शुरुआत अच्छे से करनी होगी। जिसमें पहले खेत तैयार पर ध्यान देना होगा। जिसके लिए खेत की गहरी जुताई करें फिर प्राकृतिक खाद डालें। यहाँ पर मात्रा की बात करें तो 25 से 30 टन गोबर की पुरानी खाद लीजिये। जिससे अधिक उपज मिले। चलिए शिमला मिर्च लगाने का तरीका जानते है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें, अमरुद से झूल जाएगा पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे फल, नहीं आएगी कोई समस्या

शिमला मिर्च के पौधे कैसे रोपे

इस समय किसान शिमला मिर्च के पौध की रोपाई कर सकते है। अगर नर्सरी तैयार नहीं है तो नर्सरी पहले तैयार कर लें। लेकिन इसमें एक महीने का समय लग जायेगा। मगर अभी भी नर्सरी तैयार कर सकते है। मगर पौध तैयार है तो खेत को तैयार करके अगर नमी है तो रोपाई कीजिये। रोपाई के लिए वह पौधा चुनिए जो 10 से 15 सेंटीमीटर लंबा हो, जिसमें 4 – 5 पत्तियां हो। यह पौधा डेढ़ महीने में तैयार हो जाएगा। इसके बाद रोपाई करीब 60 X 45 सेंटीमीटर की दूरी में करें। फिर पानी से सींचे।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: नींबू के पत्ते खाने वाले कीड़े पौधा कर देंगे बर्बाद, ये सुपर सस्ता उपाय करें, कीटों की समस्या होगी समाप्त

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद