किसानों की आई शामत, तहसीलदार ने 27 किसानों को नोटिस दिया, 3 दिन के भीतर पराली जलाने का देना होगा जवाब, जाने किसान के नाम

वह किसान जो इस समय खेतों में फसल के अवशेष पराली जला रहे हैं, उनको इस कार्य की सजा मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं किन 27 किसानों को नोटिस जारी हुआ है-

पराली जलाने से रोक रही सरकार

कटाई के बाद अधिकतर किसान फसल का अवशेष पराली जला रहे हैं। जिससे कई तरह के नुकसान होते हैं। इसी कारण सरकार प्रणाली जलने पर लोग रोक लगा रही है। कुछ जगह पर इसके लिए तो जुर्माना भी लगता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की, आपको बता दे की 27 किसानों को इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है तो चलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि पराली जलाने के नुकसान क्या है, क्यों सरकार किसानों को इसके लिए रोक रही है, और फिर उन किसानों के नाम भी जानेंगे।

पराली जलाने के नुकसान

रबी सीजन की मुख्य फसले गेहूं और सरसों इस समय तैयार हो गई है। किसान कटाई करके अनाज को घर लेकर जा रहे हैं /लेकिन अनाज की कटाई-मिजाई के बाद खेतों में जो अवशेष पड़ा है। उसे किसान अगर खेत में जला देते हैं तो इससे कई तरह के नुकसान होंगे। पहला नुकसान पर्यावरण में प्रदूषण फैलेगा, दूसरा खेत की मिट्टी खराब होगी, तीसरा धुएं से किसान की सेहत पर भी बुरा असर पड़ेगा। पैदावार घटने से कमाई भी कम होगी।

दरअसल, पराली जलाने से खेत में जो किसान के मित्र कीट होते हैं वह भी मर जाते हैं। खेत की मिट्टी की उर्वरता भी कम होती है। इस पराली का किसान इस्तेमाल कर सकते हैं। उससे खाद बना सकते हैं।

इसके अलावा जिले के कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा का कहना है कि किसान कंबाइन हार्वेस्टर में स्ट्रा रीपर या फिर स्ट्रा मैनेजमेंट लगा लेंगे तो कटाई के साथ उन्हें भूसा भी मिल जाएगा। जिसका चारा की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं या उसकी बिक्री कर सकते हैं। यही वजह है कि जिले में पराली जलाने से रोकने के लिए हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। ताकि खेतों में पराली ही ना रह जाए। नहीं उसे जलाने की समस्या फिर आएगी।

यह भी पढ़े- किसानों को वॉटर टैंक बनाने के लिए 90 हजार रु दे रही राज्य सरकार, गर्मी में भरपेट सिंचाई करेंगे किसान, जानिये आवेदन कैसे करें

इन 27 किसानों को जारी हुआ नोटिस

जिले में पराली किसान ना जलाएं, इसके लिए कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा लगातार किसानों को समझा रहे हैं उनसे निवेदन कर रहे हैं कि वह पराली ना जलाये और परली जलाने के बाद किसानों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है। दरअसल, बड़ौदा की तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा और राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम ने जब खेतों का दौरा किया तो वहां पर लगभग 27 किसान नजर आये जो खेतों में पराली जला रहे थे ऐसे में उनके नाम पर नोटिस जारी किया गया है।

इस तरह जो किसान पराली जलाते हुए पकड़े गए हैं उनमें श्री महावीर धाकड़ निवासी बडौदा, श्री कन्हैया माली निवासी, श्री हनुमान मीणा निवासी कलोनी, श्रीमती सुमित्राबाई गुर्जर निवासी बडौदा,बलराम गुर्जर निवासी रतोदन, श्री रूपसिंह गुर्जर निवासी रतोदन, श्री गिर्राज जाट निवासी रतोदन, श्री मांगीलाल माली निवासी बडौदा, श्री हेमराज माली निवासी बडौदा, श्री रामनिवास कुम्हार निवासी इच्छापुरा, श्री बल्लभ धाकड़ निवासी बडौदा, श्रीमती जानकी माली निवासी बडौदा, श्री राधेश्याम धाकड़ निवासी बडौदा, श्री रामप्रसाद धाकड़ निवासी बडौदा को नोटिस जारी किया है।

इनके साथ-साथ श्री ओमप्रकाश मीणा निवासी कलोनी, श्री शभ्भु माली निवासी बडौदा, श्री रामनारायण धाकड़ निवासी बडौदा, श्री प्रहलाद निवासी बडौदा, श्री त्रिलोकचंद धाकड़ निवासी बडौदा, श्री ओमप्रकाश धाकड़ निवासी बडौदा, श्री दीपक वैश्य निवासी बडौदा, श्री सुग्रीव जाट निवासी बडौदा, श्री कल्याण गुर्जर निवासी बडौदा, बडौदा, श्री राधेश्याम माली निवासी बडौदा, श्री रमेश माली निवासी बडौदा, श्री हेमराज माली निवासी बडौदा को नोटिस जारी किया है।

जिसमें मुख्यतः बडौदा, कॉलोनी, रतोदन के रहने वाले हैं। इन सभी किसानों को तीन दिन का नोटिस जारी किया गया है। 3 दिन के भीतर ही इन्हें तहसीलदार को जवाब देना होगा कि आखिर उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। जबकि सरकार लगातार उनसे पराली ना जलाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं और पराली से कैसे छुटकारा प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे में भी बताया जा रहा है कि पराली की खाद बना सकते हैं, पराली से पशुओं के लिए भूसा बना सकते हैं या कंपनियों को इसकी बिक्री कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- जैविक खाद बनाने के लिए 10 हजार रु दे रही सरकार, अपनी जमीन में लगा सकते हैं वर्मी कंपोस्ट की यूनिट, बस यहां करना होगा आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment