धान-गेहूं के साथ अब इन 3 फसलों की भी MSP पर होगी खरीदी, नीतीश सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, जानिए बजट में किसानों को क्या-क्या मिला

धान-गेहूं जैसी फसलों की MSP पर खरीदी होती है, लेकिन अब तीन अन्य फसलों की भी सरकार MSP पर खरीदी करेगी। जिससे किसानों को बड़ा फायदा हो रहा है, तो चलिए नीतीश सरकार का किसानों को दिया यह तोहफा जानते हैं-

बिहार बजट 2025

बिहार बजट 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने किसानों को कई बड़े सौगात दिए हैं। जिससे किसानों को बड़ा फायदा होने जा रहा है। नीतीश सरकार किसानों के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। जिसमें आपको बता दे की न्यूनतम समर्थन मूल्य में अब नई फसलों की एंट्री हो गई है। अभी तक किसानों को धान-गेहूं की MSP मिलती थी। लेकिन अब इसके साथ-साथ अरहर, मूंग और उड़द दाल की भी एमएसपी पर खरीदी की जाएगी। जिससे अरहर, मूंग और उड़द की खेती करने वाले किसानों को बड़ा फायदा होगा। चलिए जानते हैं बिहार के वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग का बजट क्या है, किसानों की आय में कैसे इजाफा किया जाएगा।

यह भी पढ़े-किसानों को मिलेंगे 20 हजार रुपए, राज्य सरकार के बजट 2025-26 में किसानों को मिला बड़ा हिस्सा, जानिए योजना

खेत क्षेत्र में 3528.5 करोड रुपए होंगे खर्च

किसानों कि राज्य सरकार कई तरह से आर्थिक मदद कर रही है। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग का बजट 3528.22 करोड रुपए रखा गया है। जिसमें करीब 2802.3 करोड रुपए सरकारी योजनाओं के लिए रखे गए हैं, और बताया जा रहा है कि यह राशि बजट का 2.40 हिस्सा रखता है। आने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार मिलेट मिशन, गुड़, पान, आम फल, मशरूम, प्याज, टमाटर और आलू का सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा। फसल का सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस यानि कि सीओई एक केंद्र है, जहां पर फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए नई तकनीकों का विकास और परीक्षण करते है।

कोल्ड स्टोरेज की सुविधा

किसानों को कोल्ड स्टोरेज की सुविधा देने के लिए सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य के सभी अनुमंडल और प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज बनेंगे। जिससे लंबे समय तक किसान फसलों को सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे अच्छी कीमत मिलने पर बिक्री होगी। किसानों को नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़े- गाय पालन के लिए मिलेंगे 10 लाख रु, बिना गारंटर लेना है लोन तो यहां जाने क्या है राज्य सरकार की योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद