नींबू की खेती से किसान कर रहा छप्परफाड़ कमाई, 1 साल में खाते में आए 12 लाख, जाने नींबू की खेती और बिक्री का नायाब तरीका

नींबू की खेती से किसान कर रहा छप्परफाड़ कमाई, 1 साल में खाते में आए 12 लाख, जाने नींबू की खेती और बिक्री का नायाब तरीका

नींबू की खेती से किसान कर रहा छप्परफाड़ कमाई

खेती से अगर आप तगड़ी कमाई करना चाहते है तो नींबू की खेती कर सकते है। आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश के किसान नगदी फसलों की खेती करके अच्छी-खासी कमाई कर रहे है। जिसमें बागपत जिले के बामनोली के किसान राममेहर सिंह नींबू की खेती करके लाखो में कमा रहे है। वह नींबू की खेती से एक साल में 12 लाख कमा रहे है। दरअसल उन्होंने खेती का अलग तरीका अपनाया है। चलिए आपको बताते है वह कैसे खेती और बिक्री करते है।

नींबू की खेती और बिक्री का नायाब तरीका

बीते कुछ सालों से ज्यादा उपज लेने के लिए ज्यादातर किसान भाई केमिकल वाली खाद का इस्तेमाल करने लगे है। लेकिन अब किसान जागरूक हो रहे है और जैविक खेती करते है। इसी तरह किसान राममेहर सिंह भी ऑर्गेनिक खेती करते है। जिसे देखने के लिए लोगो की लाइन लगी रहती है। वह करीब 6 सालों से अपनी 5 बीघा भूमि में नींबू लगा कर कमाई कर रहे है। इस तरह वह बड़े पैमाने पर जैविक खेती कर रहे है।

वही नींबू के बिक्री की बात करें तो वह कुछ तो पक जानें के बाद बाजार में बेंच देते है। बाकी का वह आचार बनाकर दिल्ली जैसे बड़े बाजार में बेच रहे है। उनके अचार की इतनी मांग है कि लोग उनतक खरीदने आ जाते है। चलिए जानते है नींबू की खेती से होने वाली कमाई के बारें में।

यह भी पढ़े- बैगन जैसी सब्जियों के पत्ते काट रहे कीड़े ? तो शाम को करें ये उपाय, बंपर आएगी सब्जी, कीटों का होगा सफाया

बाजार में नींबू की डिमांड

किसान के नींबू की बाजार में डिमांड रहती है। जैविक विधि से खेती करते है और आचार बनाकर बिक्री करते है जिससे अच्छा – ख़ासा कमा लेते है। उन्होंने बताया कि उनका नींबू 60 रु किलो से बिक जाता है। वहीं आचार की बात करें तो उसकी कीमत 250 रु किलो है। जिसमें वह कहते है कि सिर्फ धनिया, नमक, सौंप, सरसों और मिर्च, तेल डालकर वह आचार बनाते है। जिसकी लोग तारीफ़े करते नहीं थकते है।

इस तरह नींबू की खेती में किसानों को फायदा ही फायदा है। किसान का कहना है कि नींबू उन्हें एक साल में दो बार मिल जाते है। जिससे किसान की कमाई हो जाती है। फिर दूसरा फायदा यह है कि इस खेती में जंगली जानवरों, कीड़ो की समस्या नहीं रहती है। जिससे किसान को राहत रहती है। कीटनाशक में खर्चा और खेत की तकवारी में मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

यह भी पढ़े- चूहे 4 दिन में घर-गोदाम-खेत से दुम-दबाकर भागेंगे, Video में जानें सस्ते में बिना मारे चूहे भगाने के 2 कारगर उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद