नीम की पत्ती से बना लें खाद और कीटनाशक, बाजार की झंझट हो खत्म, पौधे रहेंगे हरे-भरे और घने कीटों की समस्या भी खत्म

नीम की पत्ती से बना लें खाद और कीटनाशक, बाजार की झंझट हो खत्म, पौधे रहेंगे हरे-भरे और घने कीटों की समस्या भी खत्म। चलिए जाने कैसे बनती है नीम के पत्ते से खाद और कीटनाशक।

खाद और कीटनाशक घर में बन जायेगा

अगर आपको भी बागवानी का शौक है और आप पौधों को अच्छी ग्रोथ देने के लिए खाद और कीड़े मकोड़े से बचने के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम नीम की पत्तियों से घर पर ही जैविक खाद के साथ-साथ कीटनाशक बनाने के बारे में जानने वाले हैं। क्योंकि पौधों को खाद-कीटनाशक देने में हमें खर्च करना पड़ता है। फिर केमिकल वाली खाद कीटनाशक होने से पौधों पर बुरा असर पड़ता है। लेकिन अगर आप चाहे तो घर पर ही कई तरह की खाद बना सकते हैं।

जिसमें हम रोजाना नए-नए तरीके की खाद और कीटनाशक बनाने के बारे में जानकारी लेते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए नीम के पत्ते से खाद बनाने की जानकारी लेकर आए हैं, तो चलिए सबसे पहले खाद के बारे में जान लेते हैं।

नीम की पत्ती से बना लें खाद और कीटनाशक, बाजार की झंझट हो खत्म, पौधे रहेंगे हरे-भरे और घने कीटों की समस्या भी खत्म

यह भी पढ़े- आँख बंद करके भी गमलें में लग जायेगी पत्ता गोभी, ये तरीका है बेहद आसान, कोई भी लगा लेगा, जानिये कैसे

नीम की पत्ती से खाद कैसे बनायें

  • नीम के पत्ते से खाद बनाने के लिए आपको पहले ढेर सारी नीम की पत्ती इकट्ठा करनी होगी।
  • उसके बाद आपको एक गड्ढा खोदना होगा।
  • उसमें ताजा गोबर भरना है, और फिर नीम की पत्तियां डालनी है। हल्के हाथों से दबाना है।
  • उसके बाद फिर से गोबर डालना है, और नीम के पत्तियां डाल देनी है।
  • इसके अलावा आपको समय-समय पर इसमें पानी में डालते रहना है। जिसमें पानी बस आपको छिड़कना है।
  • लगभग 3 से 6 महीने के बीच बढ़िया खाद तैयार हो जाएगी। जिसे आप मिट्टी के निराई गुड़ाई करके मिला सकते हैं।
  • इसके बाद जब भी आप नया पौधा लगाएंगे तो उसमें भी खाद के रूप में इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

नीम की पत्ती से कीटनाशक कैसे बनायें

नीम की पत्तियों से कीटनाशक बनाने के लिए आपको नीम की पत्तियां लेनी है और उन्हें पानी में उबालना है। इसके बाद आप इस पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लेंगे और इसका इस्तेमाल आप कीटनाशक के रूप में कर पाएंगे। यहां पर आपको पानी ठंडा होने देना है। उसके बाद बोतल में भरना है। यह एक देसी कीटनाशक रहेगा। इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होगा। आप इसका इस्तेमाल कई तरह के पेड़ पौधों में कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- 2 महीने में लखपति बनाता है जंगल का रसगुल्ला, जोड़ो के दर्द को पल में हरने के साथ कई बिमारियों में आता है काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद