धड़ाधड़ बिक रही नकली लीची ऐसे पहचाने, 1 सेकंड का है काम, घर में रखी चीज से हो जाएगा टेस्ट

धड़ाधड़ बिक रही नकली लीची ऐसे पहचाने, 1 सेकंड का है काम, घर में रखी चीज से हो जाएगा टेस्ट। पता चल जाएगा नकली या असली खा रहे लीची।

लीची सेहत के लिए फायदेमंद

इस समय बाजार में खूब लीची बिक रही है। जिसे लोग खरीद कर खाते हैं। लेकिन अगर आप नकली लीची में पैसा दे रहे हैं तो यह सेहत को भी नुकसान पहुचायेगी और आपका पैसा भी बर्बाद होगा। लेकिन आज हम एक तरीका जानने वाले हैं जिससे नकली और असली लीची की पहचान की जा सकती है। जिसके लिए आपको घर में रखी एक चीज का इस्तेमाल करना है, और एक सेकंड के भीतर आपको पता चल जाएगा कि आप जो लीची खरीद रहे हैं वह नकली है यह असली।

क्योंकि आजकल बाजार में क्या हो रहा है कि पैसे कमाने के लिए कई व्यापारी गलत तरीके से पका कर नकली लीची बेच रहे हैं। जिससे उन्हें अच्छी कीमत मिल रही है, और उन्हें ग्राहकों की सेहत से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बस उन्हें पैसे से मतलब होता है तो चलिए जानते हैं कि आखिर वह ऐसा कैसे कर रहे हैं और इसे पहचानने के लिए आपको कौन सा टेस्ट करना पड़ेगा।

धड़ाधड़ बिक रही नकली लीची ऐसे पहचाने, 1 सेकंड का है काम, घर में रखी चीज से हो जाएगा टेस्ट

यह भी पढ़े- पपीते के छिलके से बड़ी आसानी से बनती है खाद, पौधो को मिलता है पोषण, जानिये पपीते के छिलके से खाद बनाने का तरीका

नकली लीची ऐसे पहचाने

  • नकली लीची वह होती है जिसे पकाने के लिए टेढ़ा दिमाग चलाया जाता है, और गलत तरीके से उसे पकाया जाता है।
  • नकली लीची को लाल दिखाने के लिए रंगों का लोग इस्तेमाल कर रहे हैं जो की सेहत के लिए हानिकारक होते हैं।
  • वही लीची का स्वाद बढ़ाने के लिए, उसे ज्यादा मीठा करने के लिए, लीची में छेद करके सूगर सिरप डाला जाता है, और आपको बता दे की शुगर सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है।
  • नकली लीची की पहचान करने के लिए आपके पास बस एक रुई होनी चाहिए जो आपके घर में जरूर होगी। अगर नहीं है तो आप बाजार से ₹5 में खरीद सकते हैं।
  • आपको रुआ लेना है और नकली लीची के ऊपर थोड़ा-सा घिसना है अगर उसमें लाल रंग का इस्तेमाल किया होगा तो आपकी रुई में रंग लग जाएगा। लेकिन अगर वह असली लीची हुई तो हुई हल्की गुलाबी होगी, जो की लीची का नेचुरल कलर होता है।

यह भी पढ़े- बरसात में गमलें में लगे पौधे नहीं होंगे खराब, बस ना करें ये गलती, पौधों में नहीं आयेगी कोई समस्या

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद