लो जी भाई नए जमाने की आटा चक्की, घरेलु लाइट में चलेगी, 1 घंटे में 60 किलो आटा पीसेगी, कमाई होगी धुआँधार, जानें कीमत और खासियत। जिससे इसके बारें में मिले पूरी जानकारी।
लो जी भाई नए जमाने की आटा चक्की
आज हम एक नए जमाने की आटा चक्की के बारे में जानेंगे। जिसका इस्तेमाल आप घरेलू, पशुपालन और रोजगार के लिए भी कर सकते हैं। इससे आपकी बढ़िया कमाई भी हो जाएगी। यह फटाफट आटा पीसेगी और एक मजबूत आटा चक्की है। इससे आटा पीसने का व्यवसाय या मसाला पीसने का व्यवसाय कर सकते है। जिसकी कीमत भी बहुत नहीं है। इसे चलाना बेहद आसान है। एक तरह से यह मस्त आटा चक्की इसी लिए इसका वीडियो वायरल है। तो चलिए जानते है इस आटा चक्की की खासियत और इसकी कीमत के बारे में।
इस आटा चक्की की विशेषता
- यह एक कमाल की आटा चक्की है, जो देखने में भले छोटी है लेकिन काम बड़े करती है।
- आपको बता दे कि यह 1 घंटे में 60 किलो आटा पीस लेती है।
- वही मसाले की बात करें तो 100 किलो मसाला इससे 1 घंटे में पीसा जा सकता है।
- अगर आप एक पशुपालक है तो पशुओं के अनाज पीसने में काम आएगी। चाहे तो घर के लिए भी आटा पीस सकते हैं।
- साथ ही साथ इससे कमाई भी कर सकते हैं।
- यह आटा चक्की सिंगल फेस में चल जाएगी। यानी की घरेलू लाइट में इसे चला सकते हैं। इसके लिए अलग से कमर्शियल लाइट का कनेक्शन लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस मशीन की जाली पूरी स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है। जिसकी वजह से इसकी लाइफ लंबी है। यानी की बहुत दिनों तक यह चलेगा।
यह भी देखें- फसलों में मिट्टी चढाने के लिए किसान ने चलाया दिमाग, Video में देखें किसान का गजब उपाय, बन जाएगा आपका भी काम
कीमत कितनी है ?
इस आटा चक्की की कीमत की बात करें तो करीब ₹22000 में यह पड़ेगी। जिसमें 1 साल की गारंटी भी मिल रही है। चलिए वीडियो में आपको यह आटा चक्की दिखाते हैं। जिसमें इसके बारें में विस्तार से बताया गया है।
अगर आपको यह लेख पसंद आये तो इसे उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है या फिर वह पशुपालन करते हैं।
यह भी देखें-मिट्टी बनेगी मक्खन, घास की होगी छुट्टी, Video में देखें छोटी मशीन का पॉवरफुल प्रदर्शन, किसान होंगे हैरान