न चारे की झिक-झिक न भूसे की चिक-चिक इन 10 बॉक्सों से होगी बंजर खेती में कमाई, पैसों की बरसात के लिए कर लो ये बिज़नेस

न चारे की झिक-झिक न भूसे की चिक-चिक इन 10 बॉक्सों से होगी बंजर खेती में कमाई, पैसों की बरसात के लिए कर लो ये बिज़नेस किसान मधुमक्खी पालन जैसे कृषि आधारित उद्योग से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ाने में सफलता हासिल कर सकते हैं।

मधुमक्खी पालन

मधुमक्खी पालन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें तो वह अधिक लाभ कमा सकते हैं जैसे की मधुमक्खी पालन के लिए वैसे स्थान का चुनाव करना चाहिए। जहां 2 से 3 किलोमीटर क्षेत्र में पेड़ पौधे बहुत सारे हो तरल पदार्थ प्राप्त हो सके, सड़क से दूर और भूमि समतल होनी चाहिए ताकि पानी का विकास उचित तरीके से हो सके। जिस स्थान के पास मधुमक्खी पालन करना है, उस जगह के पास साफ और बहता हुआ पानी हो। चुने हुए स्थान के चारों तरफ तारबंदी, बड़ा लगाकर रखें पंक्ति से पंक्ति की दूरी 10 फीट एवं बॉक्स से बॉक्स की दूरी 3 फिट रखना उचित होता है।

न चारे की झिक-झिक न भूसे की चिक-चिक 10 से 50 बॉक्सों से होगी बंजर खेतो में पालन, इनको पालकर हो जाएगी पैसों की बरसात

यह भी पढ़े- कर्ज के चंगुल से निकालेगी ये भैंस, 15-20 लीटर देती है दूध, बंपर होगी कमाई, जानिये इस भैंस की खासियत

मधुमक्खी पालन कब करे

मधुमक्खियां के लिए अधिक गर्मी सर्दी एवं लगातार वर्षा अच्छी नहीं होती है। मधुमक्खी पालन के लिए जनवरी से मार्च का समय सबसे अच्छा होता है। नवंबर से फरवरी के समय जब खेतों में अनेक प्रकार की फसले अपने पुष्पों की अवस्था में होती है, तो इस व्यवसाय के लिए वरदान माना जाता है। मधुमक्खी फूल से पराग लेती है। जिससे मधुमक्खियां को आसानी से पाला जा सके और शहद आसानी से निकाल जाता है।

डिब्बों की जरुरत

मधुमक्खी को रखने के लिए मोम डिब्बे की जरुरत होती है। मधुमक्खी की शुरुआत आप 10 बॉक्सो से लगाकर, 50 बॉक्सो तक कर सकते हैं। इस महीने में मधुमक्खी साफ और अच्छी तरह से रखरखाव कर सकती है। मधुमक्खियां पालन करने के लिए लकड़ी के बॉक्स, शहद निकालने के लिए मशीन बाजार में उपलब्ध है।

कीमत

बड़ी-बड़ी कंपनियां शहर की गुणवत्ता जांच करके इसे खरीदनी है। मधुमक्खी पालन कर अपनी आय दुगनी की जा सकती है। शहद की कीमत 400 से 700 रुपये प्रति किलोग्राम है। अगर 1000 किलोग्राम तक की शहद बनाते है तो आप 5 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े- टनाटन जुगाड़, मक्का को चिडिया से बचाने के आएगा काम, Video में देखें सस्ता जुगाड़ कैसे करेगा धमाल

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।