सरसों की खली से बनेगी दुनिया की सबसे ताकतवर खाद, ठंड में सूखते पौधे में भी खिलने लगेंगे खूब फल-फूल, जाने प्रोसेस

On: Thursday, October 16, 2025 10:00 AM
सरसों की खली से बनेगी दुनिया की सबसे ताकतवर खाद, ठंड में सूखते पौधे में भी खिलने लगेंगे खूब फल-फूल, जाने प्रोसेस

सर्दियों का मौसम आ रहा है इस मौसम में पौधे पाले से जूझने लगते है पाला लगने से पौधे की पत्तियां, फल सूख सकते है रंग खराब हो सकता है और पौधों की वृद्धि रुक सकती है। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए हम आपको बहुत पौष्टिक खाद के बारे में बता रहे है गर्म होती है और पौधों की सेहत का ख्याल रखती है।

सूखते पौधे में भी खिलने लगेंगे खूब फल-फूल

अक्टूबर के महीने से धीरे धीरे ठंड बढ़ने लगती है इन दिनों पौधों को पाले से बचाव के लिए लोग तरह तरह के नुस्खे अपनाते है जैसे की पाले के खतरे के दौरान पौधों को घास-फूस, पुआल या विशेष पाला-रोधी कपड़े से ढक देने जैसे नुस्खों का प्रयोग करते है। आप इन चीजों से सिर्फ पौधे को पाले से बचा सकते है लेकिन पौधे को पोषण प्रदान नहीं कर सकते है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो न सिर्फ पौधों को पाले से बचाती है बल्कि पौधों को पोषक तत्व भी प्रदान करती है जिससे पौधा पूरी सर्दी अच्छी क्वांटिटी में फूल फल देता है। इस खाद को आप अपने घर में ही आसानी से बना सकते है। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

सरसों की खली से बनेगी सबसे ताकतवर खाद

सरसों की खली से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक मटका या प्लास्टिक कंटेनर, 250 ग्राम सरसों की खली, 2.5 लीटर पानी, 2.5 गोबर की कम्पोस्ट खाद का पानी को लेना है फिर इन सभी चीजों को कंटेनर में एक एक करके डालना है। और लकड़ी की मदद से मिक्स करके छांव वाली जगह पर 3 दिन के लिए ढक कर रख देना है। तीन दिन बाद ये खाद बनाकर तैयार हो जाएगी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बता दें अगर आप एक लीटर सरसों की खली की इस लिक्विड खाद को ले रहे है तो इसे 10 गुना नार्मल पानी में डायलुट करना है फिर पौधें की मिट्टी की गुड़ाई करके इस फर्टिलाइजर को मिट्टी में डालना है प्रति पौधे में आप एक लीटर इस फर्टिलाइजर को डाल सकते है।

सरसों की खली की खाद के फायदे

ये एक प्राकृतिक, जैविक और पोषक तत्वों से भरपूर खाद है जो मिट्टी की उर्वरता और पौधों की वृद्धि दोनों को बढ़ाने के लिए बेहद लाभकारी साबित होती है। सरसों की खली की ये खाद खासकर फूलदार पौधों, फलदार पेड़ों, सब्जियों जैसे पौधों के लिए बहुत उपयोगी और गुणकारी होती है। इस खाद में फॉस्फोरस, नाइट्रोजन, सल्फर, जिंक, आयरन, मैग्नीशियम और पोटाश जैसे तत्व होते है जो पौधे को पोषक तत्व प्रदान करते है और फूल फल लगने की क्षमता को बढ़ाते है।

ये भी पढ़े मोगरा के पौधे में डालें ये फ्री की खाद, फ्री में पौधे में फूलों की होगी बरसात दंग रह जाने वाले मिलेंगे रिजल्ट, जाने नाम