UP के किसान खरीफ फसलों की MSP पर बिक्री कर सकते हैं। चलिए बताते हैं, धान, मक्का, बाजरा, ज्वार जैसी खरीफ फसलों की कीमत कितनी मिल रही है।
उत्तर प्रदेश में खरीफ फसलों की खरीद
उत्तर प्रदेश में खरीफ सीजन के अनाज की खरीदी की जा रही है। खरीद विपणन वर्ष 2025-26 के लिए, न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत किसानों से धान, मक्का, बाजरा, ज्वार की सीधी खरीदी की जा रही है, जिससे किसानों को फसल का उचित दाम मिल रहा है। इसके लिए किसानों को खाद एवं रसद विभाग पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना पड़ता है।
किस फसल के लिए कितने क्रय केंद्र बनाए गए हैं
क्रय केंद्रों की संख्या की बात करें तो किसानों की संख्या के आधार पर केंद्र बनाए गए हैं, जिससे सभी किसानों को समय पर बिक्री का मौका मिले। इसमें 25 जिलों में मक्का खरीदी के 117 केंद्र हैं, धान खरीदी के लिए 4000 केंद्र हैं, 33 जिलों में बाजरा खरीदी के 279 केंद्र हैं और ज्वार खरीदी के लिए 11 जिलों के अंदर 78 केंद्र बनाए गए हैं।
फसलों के नाम और उनके MSP जानिए
- सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति क्विंटल,
- ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2389 रुपए प्रति क्विंटल,
- मक्का 2400 रुपए,
- बाजरा 2775 रुपए,
- ज्वार (हाइब्रिड) 3699 रुपए,
- और ज्वार (मालडांडी) 3749 रुपए प्रति क्विंटल में किसान बेच सकते हैं।

पंजीयन कहां से किन दस्तावेजों के साथ होगा
खरीफ फसलों की MSP पर बिक्री करने के लिए किसान पोर्टल https://fcs.up.gov.in/ पर पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। पंजीयन के बाद ही किसान अपनी फसल की बिक्री कर पाएंगे। पंजीयन करने के लिए किसान के पास निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए-
- आधार कार्ड,
- बैंक पासबुक,
- फसल विवरण,
- जमीन के कागज़ आदि।
यह भी पढ़े- MP के किसानों से पहली बार यह फसल खरीद रही सरकार, प्रति क्विंटल ₹1000 मिलेगी प्रोत्साहन राशि

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










