बगीचे में जरूर लगाए ये 4 खुशबूदार पौधे, इनकी सुगंधित फूलों की खुशबू से महक जाएगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

बगीचे में जरूर लगाए ये 4 खुशबूदार पौधे, इनकी सुगंधित फूलों की खुशबू से महक जाएगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

सुगंधित फूलों की खुशबू से महक जाएगा घर

अक्सर लोग घर की बालकनी की सजवाट के लिए तरह-तरह के शो वाले पौधे लगाते है जो सिर्फ दिखने के अच्छे होते है उनमे न ही फूल आते है नहीं कोई खुशबू आती है लेकिन ये 4 खुशबूदार पौधे बहुत ही ज्यादा सुंदर और सुशोभित होते है दिखने में भी बहुत ज्यादा सुंदर दीखते है और इनके फूलों की खुशबू पुरे घर में महकती रहती है जिससे वातावरण भी बहुत अच्छा और सकारत्मक रहता है। इन पौधों को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए तो चलिए जानते है कौन से 4 खुशबूदार पौधे है।

मोगरे के फूल का पौधा

मोगरे के फूल का पौधा बहुत अच्छा होता है मोगरे का फूल सफ़ेद रंग का होता है मोगरे के फूल में बहुत ज्यादा अच्छी खुशबू आती है इस पौधे को घर के बगीचे या बालकनी में जरूर लगाना चाहिए इसके पौधे को बगीचे में लगाने से इसके फूलों की खुशबू घर के चारों तरफ फैली रहती है मोगरे का फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर होता है और इसके फूल गुच्छे में आते है जो दिखने में बहुत ज्यादा आकर्षित होते है।

यह भी पढ़े घर के गार्डन में जरूर लगाए ये 4 औषधीय पौधे ! घर के आस-पास भी नहीं आएंगे जहरीले सांप-बिच्छू, जाने पौधों का नाम

हरसिंगार फूल का पौधा

हरसिंगार का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल बहुत ज्यादा खुशबू वाले होते है जिससे पूरा घर महकता रहता है इसके फूल भगवान को भी बहुत ज्यादा प्रिय होते है इसके पौधे को घर के बगीचे में लगाना बहुत शुभ भी होता है इसके फूल बहुत नाजुक होते है जिस कारण से ये अपने आप जमीन पर गिर जाते है इसके फूल सफ़ेद रंग के होते है और डंडी नारंगी रंग होती है इस पौधे को शास्त्रों में महत्वपूर्ण मान जाता है।

रातरानी फूल का पौधा

रातरानी के फूल की महक बहुत ज्यादा तेज होती है। खासतौर से इसकी खुशबू रात के समय बहुत ही ज्यादा होती है और सुबह के समय फूल जमीन पर गिर जाते हैं। रातरानी फूल के पौधे को घर के बगीचे में लगाने से पुरे घर में इसके फूलों की खुशबू फैली रहती है ये फूल के पौधे को ज्यादा खाद और मिट्टी की जरूरत नहीं पड़ती। रातरानी फूल के पौधे को आप अपने घर के बगीचे में लगा सकते है इसका फूल अच्छा होता है।

पीली चमेली फूल का पौधा

पीली चमेली फूल का पौधा देखने में काफी आकर्षक और सुंदर फूल देने वाला पौधा होता है। पिली चमेली का फूल गुच्छेदार रहता है और इसके फूलों की महक बहुत तेज़ होती है इसके पौधे को बगीचे में लगाने से पूरा बगीचा इसकी खुशबू से महक उठता है। इसका फूल दिखने में काफी ज्यादा मन को मोहित करने वाला फूल होता है ये फूल पीले रंग का होता है इसलिए इसे पीली चमेली कहा जाता है।

यह भी पढ़े सैंकड़ो फूलों से लद जायेगा जैस्मिन का पौधा, फूलों की खुशबू से महक जायेगा घर, बस पौधे में डाल दें ये जादुई चीज