किसान के पास खुद का होगा मोटर पंप, 24 हजार रु दे रही सरकार, जानिये क्या है निजी नलकूप योजना

किसान के पास खुद का होगा मोटर पंप, 24 हजार रु दे रही सरकार, जानिये क्या है निजी नलकूप योजना। कैसे उठायें इसका लाभ।

खेती के लिए मोटर पंप

खेती किसानी करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन कई किसान रूप से कमजोर होते है, जिससे वह अपने खेत में खुद का मोटर पंप नहीं लगवा सकते हैं। इसलिए सरकार किसानों को निजी नलकूप योजना के अंतर्गत 50 से लेकर 100% तक की सब्सिडी दे रही है। जिसके तहत किसानों को ₹24000 तक का लाभ मिल रहा है। इस तरह किसानों के पास अब खुद का मोटर पंप होगा और खेती के लिए पानी की कमी नहीं होगी। चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में।

निजी नलकूप योजना में मिलने वाला लाभ

यह नलकूप योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। यह एक लाभकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपना मोटरपंप बनाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना की शुरुआत 21 जून 2024 से हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। यानी की बहुत ज्यादा समय नहीं है, जल्द से जल्द इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। जिसमें आपको बता दे की सामान्य वर्ग के किसानों को 50% की सब्सिडी मिलेगी।

जबकि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70% के सब्सिडी मिलेगी। अनुसूचित जाति जनजाति को 80% तक की सब्सिडी मिल रही है। जिसमें सामान्य वर्ग को 15000 तक, पिछड़ा वर्ग को 21000 और अनुसूचित जाति वालों को 24000 तक का लाभ मिलेगा। यह लाभ किसानों को अलग-अलग किस्तों में दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र कौन है।

किसान के पास खुद का होगा मोटर पंप, 24 हजार रु दे रही सरकार, जानिये क्या है निजी नलकूप योजना

यह भी पढ़े- प्याज के बीज फ्री में मिल रहे हैं, खूब कमाई करें, किसान भाई हैं भाग्यशाली, जानें क्या है योजना

कौन है पात्र ?

निजी नलकूप योजना का लाभ बिहार राज्य के निवासियों को मिलेगा। लेकिन इसके लिए भी किसानों के पास कम से कम 0.40 एकड़ यानी की 40 डिसमिल की जमीन होनी चाहिए। इसके अलावा लघु और सीमांत कृषक भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उनके पास पहले से बोरिंग नहीं होना चाहिए और ना ही बोरिंग के लिए उन्हें अन्य सहायता सरकार से मिली होनी चाहिए। इस योजना के अंतर्गत किसानों को कम से कम 15 मीटर की गहराई वाले बोरिंग पर अनुदान दिया जाएगा ,जिसमें एक ही बोरिंग और पंप सेट के लिए सब्सिडी मिलेगी।

किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, खेत के कागज, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी, फोन नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और जमीन के मालिकाना का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें

बिहार निजी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसान नीचे के बिंदुओं के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए आपको बिहार नलकूप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mwrd.bih.nic.in/mnny/default.aspx पर जाना पड़ेगा।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा। जहां पर आवेदन पर क्लिक करके आपको एक फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी। साथ ही मांगे के दस्तावेज भी स्कैन करके अपलोड कर देने होंगे।
  • अंत में आपको सबमिट बटन दिखाई देगा जिसे क्लिक करने पर आपका आवेदन हो जाएगा।
  • यहां पर आपको एक रसीद भी मिलेगी। इस तरह अगर आप पात्र हुए तो आपको यह लाभ जल्द से जल्द मिल जाएगा।
  • इस pdf के जरिये इस योजना के बारें में विस्तार से जानकरी प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े- आधा खर्चा उठाएगी सरकार, केला की खेती करें किसान होगी पैसो की बारिश, साल भर रहती है डिमांड, जानिये कैसे करें आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद