आधा खर्चा उठाएगी सरकार, केला की खेती करें किसान होगी पैसो की बारिश, साल भर रहती है डिमांड, जानिये कैसे करें आवेदन। जिससे कम निवेश में केले की खेती से हो जाए अमीर।
केले की खेती में है कमाई
केले की खेती करके किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। आपको पता ही है कि साल भर केले के डिमांड रहती है। यही वजह है कि सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केले की खेती में सब्सिडी दे रही है। जिसके अंतर्गत किसानों को 50% की सब्सिडी मिलेगी। यानी कि आधा खर्च सरकार उठाएगी। सिर्फ आपको आधा खर्च करना होगा, और आप केले की खेती करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं, तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि केले की खेती में किस राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी मिल रही है, इसमें कितना खर्चा आएगा और आवेदन की प्रक्रिया क्या है।
राज्य सरकार से मिल रही सब्सिडी
दरअसल, बिहार राज्य सरकार केले की खेती पर सब्सिडी दे रही है। जिसमें किसानों को केले की बागवानी करने पर 50% की सब्सिडी दी जा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान बागवानी करके कमाई कर सके। जिसमें टिश्यू कल्चर तकनीक पर 50% की सब्सिडी मिल रही है। इस तरह सरकार की इस योजना के बाद अधिक-से-अधिक किसान केले की खेती के करने की सोचेंगे। चलिए जानते हैं केले की खेती में कितना खर्चा आएगा और सरकार से कितनी मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े- फ्री मिल रही बिजली, यहाँ से करें आवेदन, जानिये किसे मिलेगा फायदा और कौन-से कागज चाहिए
केले की खेती में कितना आएगा खर्चा
केले की खेती में किसानों को बढ़िया मुनाफा है। लेकिन निवेश भी करना पड़ेगा। जिसमें बताया जा रहा है कि एक एकड़ में अगर केले की खेती किसान करेंगे तो लगभग 80 हजार रुपए का खर्च बैठ जाएगा। लेकिन यहां पर सरकार प्रति हेक्टेयर ₹50000 से लेकर के ₹100000 तक की मदद करती है।
इस तरह किसान केले की खेती करने के लिए सरकार से मदद लेकर बंपर कमाई कर सकते हैं। लेकिन यहां पर किसानों को संयम रखना होगा करीब 3 वर्ष का समय लगता है केले के पौधों को तैयार होने में जिसमें किसान सिर्फ केले बेचकर कमाई नहीं करेंगे बल्कि केले तोड़ने के बाद जो तने बचेंगे उसकी जैविक खाद तैयार कर लेंगे यानी कि यहां पर डबल फायदा हो रहा है। चलिए जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया क्या है।
केले की खेती करने से अब होगी किसानों की बंपर कमाई, बिहार सरकार दे रही है 50% तक का अनुदान।@mangalpandeybjp @SanjayAgarw_IAS @abhitwittt @Agribih#BananaCultivation #Scheme #agriculture #Horticulture #Bihar pic.twitter.com/zlb9jbjQKa
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) July 2, 2024
कैसे मिलेगा इस सब्सिडी का लाभ
अगर आप केले की खेती करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो बिहार राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको विभाग की आधिकारिक साइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर फल से संबंधित योजना पर आवेदन के ऑप्शन में क्लिक करना होगा और मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को जमा करते हुए सबमिट कर देना है।