बगीचे में मच्छरों के साथ कीड़े मकोड़ों ने कर दिया है बैठना हराम तो ये मांसाहारी पौधे मिटा देंगे सब कीड़ों का नामो-निशान, जाने पौधों के नाम

बगीचे में मच्छरों के साथ कीड़े मकोड़ों ने कर दिया है बैठना हराम तो ये मांसाहारी पौधे मिटा देंगे सब कीड़ों का नामो-निशान, जाने पौधों के नाम।

मांसाहारी पौधे मिटा देंगे मच्छर का नामो-निशान

बगीचे में थोड़ी देर अगर खड़े हो जाएं तो मच्छर काट-काट के शरीर को लाल कर देते है लेकिन कुछ ऐसे पौधे भी होते है जो मच्छरों का नामों निशान ही मिटा देते है। आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो सिर्फ दिखने में ही दुर्लभ नहीं होते गुणों में भी बहुत ज्यादा अजीब होते है। ये सामान्य पौधों से बहुत ज्यादा अलग होते है। ये पौधे भी प्रकृति की ही देन है। ये पौधे मांसाहारी होते है जो कीड़े मकोड़ों को खाते है। आप इनमे से एक पौधा भी अगर बगीचे में लगा देंगे तो मच्छर के साथ कीड़ों से भी छुटकारा मिल जाएगा तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

वीनस फ्लाईट्रैप

हम जिन पौधों की बात कर रहे है थे उनमे से सबसे पहले पौधे का नाम वीनस फ्लाईट्रैप है। इस पौधे के पत्ते कांटेदार जबड़े जैसा होता है जो कीड़ों और मकड़ियों को फंसाकर खा जाता है। अगर एक बार कीड़ा फंस गया तो ये पौधा खा कर खत्म कर देता है। वीनस फ्लाईट्रैप के पौधे को बगीचे में लगाने से एक फायदा ये होता है की दूसरों पौधों की पत्तियां और फलों में भी कीड़े नहीं लग पाते है।

यह भी पढ़े भूलकर भी तुलसी के पास कभी न लगाएं ये पौधे, घर में आ जाएगी दरिद्रता और कंगाली, जाने कौन-से पौधे है

नेपेंथेस प्लांट

नेपेंथेस प्लांट कीड़ों को फसाता है और पोषक तत्व प्राप्त करता है नेपेंथेस प्लांट बारहमासी शाकाहारी पौधा हैं और ये बहुत अम्लीय मिट्टी में उगता है। नेपेंथेस प्लांट की पत्तियां घड़े के आकार की होती है जो मच्छर और अन्य कीड़ों के शिकार को अपने घड़े के आकार के पत्तों के माध्यम से पकड़ता है। नेपेंथेस प्लांट दिखने में बहुत ज्यादा दुर्लभ पौधा होता है। ये बगीचे में मच्छर मक्खियों समेत कीड़ों का भी नामो-निशान मिटा देता है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा, बीज या कलम की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

Leave a Comment