मूंगफली के छिलकों को कचरा समझने की ना करें भूल, मिट्टी को बना देगा सोना, जानिये कैसे बनाएं इससे शक्तिशाली खाद

मूंगफली के छिलकों से खाद बना सकते हैं, चलिए आपको इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं-

मूंगफली के छिलकों की खाद

आजकल लोग अपने घर पर हर तरह के पौधे लगाते हैं जैसे कि फूल, फल, सब्जी आदि। लोग गमले में, कंटेनर में, बोरी में, कहीं पर भी वह पौधे लगा लेते हैं। लेकिन पौधों के अच्छे विकास के लिए खाद की जरूरत पड़ती है। जिसमें जैविक खाद सबसे बढ़िया रहती है। खाद का खर्चा अगर आप खत्म करना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे। हम आपको हमेशा समय-समय पर सस्ते में खेती-किसानी, बागवानी करने के तरीके बताते हैं। जिसमें आज हम बागवानी से जुड़ी एक ऐसी खाद की जानकारी लेकर आए हैं जिसे आप घर पर फ्री में बिना किसी खर्चे के बना सकते हैं।

मूंगफली के छिलके की खाद बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं। इससे मिट्टी में पोषक तत्व आते हैं, पौधे का अच्छा विकास होता है। इसे पौधों की जड़ों के पास मिट्टी में मिलाया जाता है। मूंगफली की खाद मिट्टी में पोषक तत्व जोड़ती है। मूंगफली के छिलके से बनी खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिससे पौधे का विकास बढ़िया होता है और मिट्टी उपजाऊ होती है। चलिए अब आपको मूंगफली के छिलके से खाद बनाने के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े- गेहूं की MSP ₹150 से बढ़ी, ₹125 मिलेगा बोनस, पंजीयन हुआ शुरू, लेना है तगड़ा लाभ तो जाने कब से होगी खरीदी

मूंगफली के छिलके से खाद कैसे बनाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए मूंगफली के छिलके से खाद कैसे बनती है-

  • मूंगफली के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आपको छिलकों को इकट्ठा कर लेना है।
  • फिर इन छिलको को छोटे टुकड़ों में काटना है जिससे खाद जल्दी बनेगी।
  • इसके बाद एक प्लास्टिक के कंटेनर में आप छिलके को भर दीजिए।
  • छिलके जल्दी से खाद बने इसके लिए आपको इनमें पानी छिड़क देना है इन्हें गीला करना है।
  • मूंगफली के छिलकों को खाद का रूप लेने में करीब 19 से 21 दिन लगते हैं। जिसके बीच में आपको दो से तीन दिन में इन्हें लकड़ी के डंडे की मदद से चला देना है। इसके बाद आप इस मिट्टी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- अंडा भगाएगा नीलगाय जैसे जंगली जानवरों को, जानिए खेत की सुरक्षा के लिए अंडे का फंडा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद