मूंग के बाजार में भाव के क्या हावभाव, जाने 17 मई के ताजा मंडी के भाव

मूंग के बाजार में भाव के क्या हावभाव, जाने 17 मई के ताजा मंडी के भाव। मूंग के भाव को लेकर मंडियों में रोजाना बदलाव देखने को मिलता है। आज मूंग के भाव को लेकर मंडी में कितनी हलचल मची है। आइए आज के मूंग के ताजा मंडी भाव के बारे में विस्तार से बताते है।

मूंग के भाव

मूंग के भाव में कई दिनों से तेजी नजर आ रही है। आज मूंग के भाव में कितना बदलाव आया है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते है।

उत्तरप्रदेश की मंडियों मूंग का भाव

क्रमांकमंडी का नामन्यूनतम मूल्य ( ₹/क्विंटल)अधिकतम मूल्य ( ₹/क्विंटल)मॉडल मूल्य ( ₹/क्विंटल)
1जालौन (उरई)747575507500
2बलिया865087908710
3कानपुर866087608710
4गोरखपुर866587658715
5सहारनपुर855089508750

यह भी पढ़े: गिरावट के बाद फिर तेजी की तरफ बढ़ा गेहूं का ताजा बाजार, जाने 16 मई के ताजा मंडी भाव

गुजरात की मंडियों में मूंग का भाव

क्रमांकमंडी का नामन्यूनतम मूल्य ( ₹/क्विंटल)अधिकतम मूल्य ( ₹/क्विंटल)मॉडल मूल्य ( ₹/क्विंटल)
1जामनगर600072006600
2720595758250
3अमरेली372575007190
4राजकोट500081757500
5जामनगर860090258875
6दाहोद650080817500
7बनसकान्थ650065006500
8भावनगर435054054880
9राजकोट700595358250
10अमरेली671067106710
11सूरत675071006925

यह भी पढ़े: बाजार में सोयाबीन के क्या हालचाल, जाने 16 मई के ताजा मंडी के ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment