मिर्ची जैसे दिखने वाला आम बना देगा करोड़ीमल, मुँह मांगी मिलेगी कीमत, जानें कैसे लगायें

मिर्ची जैसे दिखने वाला आम बना देगा करोड़ीमल, मुँह मांगी मिलेगी कीमत, जानें कैसे लगायें। जिससे कम समय में हो जाए मालामाल।

मिर्ची जैसे दिखने वाला आम

आम की आपने कई वैरायटी देखी होगी। लेकिन आज हम आपके लिए एक अनोखे आम की वैरायटी लेकर आए हैं। जिसकी बाजार मे मुंह-मांगी कीमत मिलेगी। क्योंकि अभी इसकी खेती बहुत कम की जा रही है। लेकिन जैसे ही ग्राहक इसे देखते हैं इसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। यह देखने में बिल्कुल लाल मिर्ची जैसा दिखता है। लेकिन अंदर काटने पर पता चलता है कि यह एक आम है। यह आम मीठा भी होता है। जिससे स्वाद की वजह से भी लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं। इसे काटने पर अंदर से एक पतली लकड़ी जैसी गुठली निकलती है। चलिए जानते हैं इस आम की खासियत और इसे लगाने का तरीका।

मिर्ची जैसे दिखने वाला आम बना देगा करोड़ीमल, मुँह मांगी मिलेगी कीमत, जानें कैसे लगायें

यह भी पढ़े-खेती से सालाना 17 करोड़ कमा रहे, कहलाते है पापाया मैन, जानें एक एकड़ से 14 लाख कमाने का फार्मूला

कम समय में देता है फल

इस आम को चिल्ली मैंगो के नाम से जाना जाता है। क्योंकि यह मिर्च की तरह ही दिखता है। अगर आप इसे लगाना चाहते हैं तो अपने घर पर भी लगा सकते हैं और खेती के तौर पर बड़े पैमाने पर भी इसे लगा सकते हैं। इसकी एक खासियत है कि यह कम समय में फल देने लगता है। अगर आप नर्सरी से डेढ़ साल का पौधा लेकर आते हैं तो 1 साल के भीतर यह फल देने लगेगा। अधिक से अधिक इसे एक से लेकर 3 साल तक का समय लगता है तो अगर इसकी खेती करते हैं तो कम समय में मालामाल हो सकते हैं। बाजार में इसकी बढ़िया कीमत मिलेगी। जिससे करोड़ों रुपए कमाए जा सकते हैं।

कैसे लगाएं चिली मैंगो

चिली मैंगो अगर आप लगाना चाहते हैं तो बता दे कि इसे ग्राफ्टेड विधि से ही लगाया जाता है। इसका पौधा ऑनलाइन भी मिल जाता है। बाकी थाईलैंड से मंगाकर लोग लगाते हैं। लेकिन नर्सरी में भी ग्राफ्टेड पौधा मिल जाएगा। अगर आप अपने से लगाना चाहते हैं तो पुराने किसी आम के पौधे में इसकी एक डाली लाकर ग्राफ्ट कर सकते हैं। जैसे कि आप अन्य पौधे लगाते हैं।

इस आम के पौधे को उस जगह पर लगाया जा सकता है जहां पर एक सामान्य आम की खेती होती हो। तब अगर आपकी जमीन ऐसी है कि आपके यहां आम जैसे फल लग जाते हैं तो आप इसे भी लगा सकते हैं। इसकी देखभाल आपको एक सामान्य आम के पेड़ जितनी ही करनी है।

यह भी पढ़े- झोपड़ी से महल पंहुचा किसान, फेके गए पौधे लगाकार सालाना 3 करोड़ से ज्यादा की कर रहे कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद