मेहनत डिग्री से कई गुना बड़ी होती है, इस बात को साबित किया किसान नमदेव शेलके ने, आज प्याज की खेती कर कमा रहे लाखों रुपए
किसान नमदेव शेलके
आज हम आपको ऐसे किसान की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं जो पढ़े लिखे होने के बावजूद नौकरी ना करके खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं। उनका कहना है कि मेहनत किसी भी डिग्री से बहुत बड़ी होती है। नमदेव शेलके का कहना है कि अगर आप मेहनत करते हैं तो आप कहीं नौकरी करने की बजाय खेती के जरिए खूब मुनाफा कमा सकते हैं। नमदेव शेलके मॉडर्न टेक्नोलॉजी से खेती करके खूब कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं इन्होंने केवल तीन एकड़ की जमीन में प्याज की खेती के जरिए मेहनत करके ₹800000 की कमाई कर ली है।
किसान करता है दो सीजन में प्याज की खेती
नमदेव शेलके का कहना है कि वह साल भर में दो सीजन में इस प्याज की खेती करते हैं इस खेती के जरिए वह लाखों रुपए कमा लेते हैं इन दो सीजनों में ही वह लाखों रुपए का मुनाफा कमा लेते हैं। नमदेव शेलके ने 3 एकड़ जमीन में खेती की जिसमें उन्होंने लगभग 1.5 लाख रुपए की लागत लगे और इसके बाद लगभग 8 से 10 लाख रुपए की कमाई कर ली है। इस प्रकार यह पढ़े लिखे नमदेव शेलके क्या कहना है की मेहनत किसी भी डिग्री से बहुत बड़ी होती है।
यह भी पढ़े: खेतों के आसपास कर दो यह जुगाड़ दूर-दूर तक नहीं भटकेगी नीलगाय और जंगली जानवर, जान कुछ खास तरह के उपाय
प्याज डायरेक्ट ग्राहकों के पास पहुंचाने से हो रही ज्यादा कमाई
नमदेव शेलके का कहना है कि प्याज अगर ग्राहकों के पास डायरेक्ट पहुंचते हैं तो उनको ज्यादा मुनाफा मिलता है। किसान प्याज को मार्केट में ना बेचकर सीधे ग्राहकों तक पहुंचना है जिसके चलते कई तरह के खर्च बच जाते हैं और ज्यादा मुनाफा होता है। यह थी नमदेव शेलके की सक्सेस स्टोरी जिससे आपको पता चलता है कि अगर आप मेहनत करते हैं तो मेहनत किसी भी डिग्री से बड़ी होती है।