बैंगन की पैदावार होगी डबल और कीटों से मिलेगा छुटकारा, आपको केवल करना है यह मामूली सा उपाय

बैगन के पौधे लगाएं है तो चलिए आपको बताते है पैदावार बढ़ाने के कुछ सरल उपाय, जिससे उत्पादन मिलेगा झोला भर-भर कर।

बैंगन के पौधे

आज के समय में लोग घर के आंगन में बैंगन के पौधे लगाते हैं जिससे कि उन्हें शुद्ध और अच्छी सब्जी-भाजी प्राप्त हो सके। लेकिन कई लोग बैंगन में कीटों की और पैदावार कम होने की समस्या को लेकर लोग परेशान रहते हैं। अब ऐसे में कई लोगों को इस बारे में नहीं पता होता है कि घर में ही ऐसे कई उपाय और कई ऐसी चीज होती है जिसका इस्तेमाल कर आप उन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

बैगन की पैदावार बढ़ाने के लिए उपाय

बैंगन के पौधे की पैदावार बढ़ाने के लिए आपके घर में ही रखी इन चीजों के उपाय काम आते हैं जैसे बता दे की अगर आप बैंगन पौधे की कम पैदावार से परेशान है। तब ऐसे में एप्सम साल्ट और नीम का तेल इस्तेमाल करना चाहिए। इससे पौधे की पैदावार तो बढ़ेगी ही, इसके आलावा पौधे में रोग नहीं लगेगा साथ ही कीटों से मुक्ति मिलेगी। चलिए जानें इस्तेमाल का तरीका और इसका फायदा।

यह भी पढ़े-फूल हो या सब्जी, छोटा सा पौधा फूल-फल से लद जाएगा, बार-बार खाद नहीं डालना पड़ेगा, फ्री में बनाएं सेल्फ कंपोस्टिंग सिस्टम

इस घरेलू उपाय के फायदे

इस घरेलू उपाय के इस्तेमाल से पौधे को कई प्रकार के फायदे होते हैं जैसे पौधे को पोषक तत्व मिलते हैं साथ ही फूल और फल की संख्या में वृद्धि देखने को मिलती है। इससे पौधे की जड़ और पत्तियां अच्छे से बढ़ती है।

इस्तेमाल का तरीका

बैगन में अनगिनत उत्पादन देखना चाहते हैं और इसको कीटों से मुक्त रखना चाहते हैं तो इस उपाय का सही तरह से इस्तेमाल करते आना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी लेना है जिसके बाद में इसमें एक चम्मच एप्सम साल्ट और एक चम्मच नीम का तेल मिला लेना चाहिए। इसके बाद मिश्रण को बैंगन के पौधे और इसकी पत्तियों पर डालें। इसी तरह महीने में दो से तीन बार करना है। ऐसा करने से बैंगन का पौधा पैदावार अधिक देगा, साथ ही कीटों से ही बचा रहेगा।

यह भी पढ़े- मई-जून में करें इस सब्जी की खेती, चिलचिलाती धूप और भारी बारिश सब झेल जायेगी, देगी बंपर पैदावार, जानें लगाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment