ये चीज आम के पेड़ में कीट रोग को जड़ से खत्म करने के लिए और पैदावार को बढ़ाने के लिए बेहद फायदेमंद और असरदार साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
आम के मिलेंगे ऊंचे दाम मार्च में करें ये काम
मार्च के महीने में आम के पेड़ में बौर से फल बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस समय पेड़ की खास देखभाल के साथ अच्छे जैविक उर्वरक की भी जरूरत होती है क्योकि हवा के चलते छोटे छोटे आम के फल जड़ सकते है जिससे आम की पैदावार में गिरावट हो सकती है आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में बता रहे है जो आम के पेड़ में न केवल पैदावार को बढ़ाता है बल्कि आम के पेड़ को कीट रोग और दीमक से भी कोसों दूर रखता है। इस घोल को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

आम के पेड़ में डालें ये चीज
आम के पेड़ में डालने के लिए हम आपको खड़ा नमक और गोंद से तैयार घोल के बारे में बता रहे है खड़ा नमक आम के पेड़ को दीमक और कीट रोग से बचाता है अक्सर आम के पेड़ में दीमक लगने लगती है ऐसे में सही समय पर उपचार कर लेना चाहिए। जिससे दीमक आम के पेड़ को अधिक नुकसान नहीं पंहुचा पाती है ये घोल आम के मटर बराबर फलों को जड़ने से भी रोकता है जिससे आम का उत्पादन बहुत जबरदस्त मात्रा में होता है।
कैसे करें उपयोग
आम के पेड़ में खड़ा नमक और गोंद से तैयार घोल का उपयोग बहुत उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 30 लीटर पानी में 2 किलो खड़ा नमक और 1 किलो गोंद डालना है और 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर जब घोल बनकर तैयार हो जाए तब पुताई वाले ब्रश की मदद से पेड़ के तने पर पुताई करनी है ऐसा करने से आम के पेड़ में दीमक नहीं लगती है और आम के कीट रोग से भी सुरक्षित रहते है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।